IPL 2025 से बाहर गायकवाड़ का फुटबॉल खेलते हुए वीडियो वायरल, फैंस ने उठाए सवाल

By Darshna Khudania

Published on:

ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं, लेकिन उनका फुटबॉल खेलते हुए वीडियो वायरल हो गया है। फैंस उनकी चोट पर सवाल उठा रहे हैं। गायकवाड़ की अनुपस्थिति में चेन्नई सुपर किंग्स को नए खिलाड़ियों को आजमाना पड़ रहा है। एमएस धोनी ने टीम की कमान संभाल ली है और कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने गायकवाड़ की चोट की पुष्टि की है।

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोटिल होने के कारण आईपीएल 2025 से बाहर हो गए है। उनकी अनुपस्थिति में एमएस धोनी टीम की कमान संभाल रहे है। गायकवाड़ का आईपीएल 2025 से बाहर होना टीम के लिए काफी बड़ा झटका था क्यूंकि वो एक भरोसेमंद बल्लेबाज़ के रूप में टीम के लिए मूलयवान रहे थे।

ऋतुराज को 30 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के तेज़ गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर की गेंद पर चोट लग गई थी। इसके बाद भी उन्होंने दो मैच खेले।

चेन्नई के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने खबर देते हुए कहा, “गुवाहाटी में उन्हें चोट लग गई थी। वो काफी दर्द के साथ ऑपरेशन कर रहे हैं। हमने एक्स-रे करवाया, जो अनिर्णायक था, और हमने MRI करवाया, जिसमें उनकी कोहनी में रेडियल नेक में फ्रैक्चर का पता चला।”

गायकवाड़ टूर्नामेंट से बाहर हो चुके है, लेकिन सोशल मीडिया पर उनका फुटबॉल खेलते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो पुरानी है या हाल ही में शूट हुई है इस बात की पुष्टि नहीं की गई है। वायरल हो रही वीडियो में गायकवाड़ CSK की ट्रेनिंग के दौरान फुटबॉल खेलते हुए दिख रहे है। इस वीडियो को देखने के बाद कई प्रशंसक उनकी चोट पर सवाल उठा रहे है। एक प्रशंसक ने पूछा, “जबरदस्ती ड्राप किया गया?” दूसरे प्रशंसक ने दावा किया, “पुराना वीडियो है।” 

Ruturaj Gaikwad

गायकवाड़ ने दर्द के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच खेला लेकिन CSK की मेडिकल टीम उनकी सूजन कम होने के बाद ही उनका MRI करवा सकी। हेड कोच ने कहा कि गायकवाड़ “खेलना जारी रखना” चाहते थे, लेकिन उनकी जगह किसी और को चुनना पड़ा।

Ruturaj Gaikwad

गायकवाड़ पिछले पांच मैचों में काफी बेहतरीन बल्लेबाज़ी नज़र आए है। लेकिन वो अक्सर शीर्ष क्रम से खराब प्रदर्शन और मध्य क्रम के खराब प्रदर्शन से निराश रहे हैं, जहां चेन्नई 180 से अधिक का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई है। CSK के पास अब राहुल त्रिपाठी को टॉप तीन में वापस लाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है, हालांकि वो अब तक काफी खराब फॉर्म में देखे हैं। वही दीपक हुड्डा मध्य क्रम में आ सकते है। पावर हिटिंग के लिए चेन्नई युवा खिलाड़ी वंश बेदी को भी आज़मा सकते है। 

धोनी के नो-बॉल विवाद पर सहवाग का कड़ा रुख: निलंबन जरूरी था