रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की शादी तय, जानिए कब और कहां होगा भव्य समारोह

रिंकू और प्रिया की शादी का आयोजन कब और कहां होगा
Rinku singh, Priya Saroj
रिंकू और प्रिया की शादी का आयोजन कब और कहां होगाSource : Social Media
Published on

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी रिंकू सिंह और मछलीशहर (उत्तर प्रदेश) से समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस साल की शुरुआत में दोनों के रोके की खबरों ने सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी थी, और अब एक बार फिर ये जोड़ी चर्चा का केंद्र बन गई है। इस बार उनकी शादी को लेकर। जानकारी के अनुसार, रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की रिंग सेरेमनी 8 जून को लखनऊ के एक आलीशान सात सितारा होटल में संपन्न होगी। इस समारोह में परिवार के सदस्यों के अलावा कुछ खास मेहमान भी शामिल होंगे।

शादी का आयोजन 18 नवंबर को वाराणसी स्थित ताज होटल में किया जाएगा। बताया जा रहा है कि यह एक भव्य और पारंपरिक समारोह होगा, जिसमें देशभर से बड़े राजनेता, फिल्मी सितारे और उद्योग जगत की हस्तियां शिरकत करेंगी। समाजवादी पार्टी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, शादी पूरी तरह पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न होगी। बताया जा रहा है कि रिंकू सिंह और प्रिया सरोज एक-दूसरे को पहले से जानते हैं। प्रिया की एक दोस्त के पिता पेशेवर क्रिकेटर रहे हैं और वह रिंकू को भी जानते थे। उसी जान-पहचान के जरिये दोनों की मुलाकात हुई और धीरे-धीरे यह रिश्ता दोस्ती से आगे बढ़कर अब शादी तक पहुंच गया। खास बात यह है कि रिंकू सिंह का अलीगढ़ वाला नया घर भी प्रिया ने ही फाइनल किया था।

रिंकू सिंह भारतीय क्रिकेट के चमकते सितारे हैं। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से ताल्लुक रखने वाले रिंकू ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की ओर से खेलते हुए अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया। IPL 2025 में केकेआर ने उन्हें 13 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। वे भारत की T20 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं, हालांकि रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर। उनकी फिनिशर की भूमिका और दबाव में शानदार प्रदर्शन ने उन्हें प्रशंसकों का चहेता बना दिया है। प्रिया सरोज इस समय मछलीशहर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की सांसद हैं और इस चुनाव में जीत हासिल कर देश की सबसे युवा सांसद बनीं हैं। उनके पिता तूफानी सरोज तीन बार सांसद रह चुके हैं और फिलहाल केराकत सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक हैं। राजनीति में सक्रिय और प्रगतिशील सोच रखने वाली प्रिया अपनी सादगी और दूरदर्शिता के लिए जानी जाती हैं .

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com