आईपीएल 2025 के क्वालिफायर 1 मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को सिर्फ 101 रन पर समेटकर फाइनल की ओर बड़ा कदम बढ़ा लिया। इस शानदार जीत के हीरो रहे RCB के युवा लेग स्पिनर सुयश शर्मा, जिन्होंने 3 विकेट लेकर पंजाब की बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी।
मोहाली के मुल्लनपुर स्टेडियम में खेले गए इस मैच में सुयश ने शशांक सिंह, मुशीर खान और मार्कस स्टॉयनिस को आउट किया और अपने 3 ओवर में सिर्फ 17 रन दिए। मैच के बाद सुयश ने कहा कि पंजाब का कोई भी बल्लेबाज़ उनकी गूगली को सही से पढ़ नहीं पाया और यही उनकी सफलता की सबसे बड़ी वजह रही।
सुयश ने कहा, “मैंने वही किया जो कोच ने कहा था। आज गेंदबाज़ी में बहुत अच्छा महसूस हो रहा था। मेरी गूगली किसी को समझ नहीं आई। हम लोग इस मैच को सेमीफाइनल नहीं बल्कि एक नॉर्मल मैच की तरह खेल रहे थे, जिससे हम पर कोई दबाव नहीं था। मैंने अपनी गेंदबाज़ी पर काफी मेहनत की है।”
जहां RCB की गेंदबाज़ी का जादू चला, वहीं पंजाब किंग्स की आक्रामक बल्लेबाज़ी रणनीति पूरी तरह फेल हो गई। टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पंजाब की टीम महज़ 14.1 ओवर में ढेर हो गई। बल्लेबाज़ों ने बाउंड्री मारने के चक्कर में लगातार गलत शॉट खेले और विकेट गंवाए।
RCB की तेज़ गेंदबाज़ी तिकड़ी ने भी कमाल किया। जोश हेज़लवुड ने 3 विकेट, भुवनेश्वर कुमार ने 1 और यश दयाल ने 2 विकेट लेकर पंजाब की शुरुआत ही बिगाड़ दी थी। उसके बाद सुयश शर्मा ने स्पिन से रही-सही कसर भी पूरी कर दी।
अब इस मुकाबले की विजेता RCB सीधे फाइनल में पहुंच गई है, जबकि हारने वाली पंजाब किंग्स को एलिमिनेटर के विजेता (गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस) से क्वालिफायर 2 में भिड़ना होगा, जो 30 मई को इसी मैदान पर होगा।RCB की इस जीत ने बता दिया कि अगर टीम संयम और प्लानिंग से खेले, तो किसी को भी हराना मुश्किल नहीं।