दिल्ली में RCB और DC की टक्कर: केएल राहुल को जवाब देने के लिए विराट कोहली तैयार

कोहली के घर वापसी पर राहुल से बदला लेने का मौका
दिल्ली में RCB और DC की टक्कर: केएल राहुल को जवाब देने के लिए विराट कोहली तैयार
दिल्ली में RCB और DC की टक्कर: केएल राहुल को जवाब देने के लिए विराट कोहली तैयारImage Source: Social Media
Published on
Summary

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रविवार को आईपीएल 2025 के रिवेंज वीक के तहत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला होगा। कोहली अपने घरेलू मैदान पर केएल राहुल के आक्रामक जश्न का जवाब देने के लिए उत्सुक हैं। दोनों टीमों के प्लेऑफ में पहुँचने की संभावना है और कोहली का प्रदर्शन मुख्य आकर्षण होगा।

रविवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2025 के 46वें मुकाबले में आमने सामने होंगी। आईपीएल 2025 का रिवेंज वीक शुरू हो चूका इसलिए ये मुकाबला बेंगलुरु के लिए दिल्ली के साथ स्कोर लेवल करने और साथ ही दो अंक हासिल करने का एक अच्छा मौका होगा। ये मैच RCB के साथ-साथ दिल्ली के दर्शकों के लिए काफी रोमांचक होने वाला है क्यूंकि विराट कोहली अपने घर लौट रहे है और चिन्नास्वामी स्टेडियम में केएल राहुल के आक्रामक जश्न का मुहतोड़ जवाब देने के लिए बेताब होंगे।


पिछले मुकाबले में जब बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने आई थी, तो केएल राहुल ने दिल्ली कैपिटल्स को छह विकेट से मज़बूत जीत दिलाई थी। मैच विनिंग शॉट मारने के बाद, बेंगलुरु के होम बॉय ने अपना बल्ला ज़मीन पर पटका और इशारा किया की ये उनका घरेलु मैदान है। रविवार शाम को होने वाले मुकाबले से पहले, भारत और RCB के पूर्व कोच संजय बांगर ने कहा की कोहली राहुल के जश्न का जवाब देने के लिए काफी उत्सुक होंगे।

Virat Kohli
Virat Kohli Image Source: Social Media

बांगर ने कहा, "मुझे लगता है कि विराट थोड़ा अलग तरीके से खेलेंगे। मुझे लगता है कि वह दिखाएंगे कि, 'ठीक है, जिस पवेलियन में आप बैठे हैं, वह मेरा है'। बॉस कौन है? विराट वहां बॉस हैं।" 

इस मुकाबले में कोहली और राहुल मुख्य भूमिका निभाएंगे, जबकि गेंदबाज़ी की बैटल में मिचेल स्टार्क और जोश हेज़लवुड मुकाबले को और भी रोमांचक बना सकते है। इस आईपीएल सीजन दोनों ही टीमें DC और RCB काफी अच्छे फॉर्म में दिख रही है और इनके प्लेऑफ में पहुँचने की संभावना काफी ज़्यादा है।

Virat Kohli
Virat Kohli Image Source: Social Media

कोहली अपने होम ग्राउंड पर वापसी करने जा रहे है इसलिए वो इस मैच का सबसे बड़ा आकर्षण बने हुए है। पिछले नौ मैचों में उन्होंने पांच अर्धशतक लगाए है और अब तक कुल 392 रन बना चुके है। विपक्ष कैंप में होने के बावजूद दिल्ली के प्रशंसक उम्मीद करेंगे की भारतीय स्टार अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखे।

दिल्ली में RCB और DC की टक्कर: केएल राहुल को जवाब देने के लिए विराट कोहली तैयार
भारतीय खिलाड़ियों को नजरअंदाज करने पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ ने रिकी पोंटिंग को घेरा

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com