रमनदीप ने KKR से ओपनिंग की भूमिका मांगी, MI के खिलाफ नंबर 9 पर खेलकर बनाए 22 रन

रमनदीप ने कहा, 'ओपनिंग करके टीम में ज्यादा योगदान देना चाहता हूं'
Ramandeep Singh
Ramandeep SinghImage Source: Social Media
Published on
Summary

आईपीएल के डिफेंडिंग चैंपियंस कोलकाता नाईट राइडर्स ने इस सीजन के पहले तीन मैचों में से केवल एक जीता है। हाल ही में मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार के बाद, रमनदीप ने ओपनिंग की भूमिका निभाने की इच्छा जताई है। उन्होंने कहा कि वह टीम के लिए मैच विजेता बनने की कोशिश कर रहे हैं और किसी भी भूमिका को निभाने के लिए तैयार हैं।

आईपीएल के डिफेंडिंग चैंपियंस कोलकाता नाईट राइडर्स अब तक इस सीजन के पहले तीन मैचों में से केवल एक ही जीते है, जिसमें से उनकी हालिया हार सोमवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ आई। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कोलकाता ने 116 रन बनाए और 8 विकेट से हार गए। इस मुकाबले में रमनदीप कोलकाता के लिए दूसरे सबसे बड़े स्कोरर रहे। उन्होंने 12 गेंदों पर 22 रन जड़े। वही अंगकृष रघुवंशी ने 16 गेंदों पर 26 रन बनाए। मैच के बाद रमनदीप ने कहा की वो बल्लेबाज़ी की शुरुआत करके टीम में और भी ज्यादा योगदान देना चाहते हैं।

रमनदीप मुख्य रूप से कोलकाता के लिए फिनिशर के रूप में खेलते है। उन्होंने शायद ही कभी फ्रैंचाइज़ के लिए नंबर 7 से ऊपर बल्लेबाज़ी की है। लेकिन उन्होंने अब फ्रैंचाइज़ को एक स्पष्ट संदेश भेजा है और उन्हें ओपनिंग की भूमिका देने के लिए कहा है। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रमनदीप ने कहा, "मैं तो चाहता हूं मुझे ओपन करा दे। मेरी तो वही कोशिश रहती है।"

Ramandeep Singh
Ramandeep SinghImage Source: Social Media

इसके अलावा, बातचीत के दौरान रमनदीप ने कहा की वो प्रबंधन द्वारा उन्हें दी जाने वाली किसी भी भूमिका को निभाने के लिए खुश है क्यूंकि उनका प्रमुख लक्ष्य टीम के लिए मैच विजेता बनना है।

उन्होंने आगे कहा, "टीम का जहां कॉम्बिनेशन सेट है, जहां टीम में मुझे मौका मिलता है, मुझे वहां अच्छा करने की कोशिश करनी है। मैच-विजेता बनने की कोशिश करनी है।"

Ramandeep Singh
Ramandeep SinghImage Source: Social Media

इसके आलावा रमनदीप ने मेगा ऑक्शन की भी आलोचना की क्यूंकि इससे टीम के संयोजन में काफी बदलाव आ जाते है। "मेगा नीलामी निराशाजनक होती है। आप एक संयोजन तय करते हैं और फिर हर तीन साल में आपको टीम बदलनी पड़ती है। लेकिन यह कोई बहाना नहीं है; टीमें जल्द से जल्द अपना विजयी संयोजन खोजने की कोशिश करेंगी और हम भी अपना विजयी संयोजन खोजने की कोशिश कर रहे हैं।"

Ramandeep Singh
पंजाब किंग्स की धमाकेदार प्रदर्शन, लखनऊ सुपर जायंट्स को उनके घर में 8 विकेट से रौंदा

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com