रजत पाटीदार की चोट से RCB को बड़ा झटका, शुरुआती मैचों से हो सकते हैं बाहर

By Darshna Khudania

Published on:

आईपीएल 2025 फिर से शुरू होने जा रहा है, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को कप्तान रजत पाटीदार की चोट से बड़ा झटका लगा है। उनकी उंगली की चोट के कारण वह कुछ मैचों से बाहर रह सकते हैं। अगर वह प्लेऑफ तक ठीक हो जाते हैं, तो वापसी की संभावना है। विराट कोहली या जितेश शर्मा को नया कप्तान बनाया जा सकता है।

आईपीएल 2025 शनिवार को फिर से शुरू होने वाला है। भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष के कारण लीग को कुछ दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया था। लीग के दोबारा शुरू होने के बाद पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा।

हालांकि लीग के फिर से शुरू होने से पहले RCB की टीम को अपने कप्तान रजत पाटीदार के रूप में एक बड़ा झटका लगा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, रजत की उंगली की चोट को ठीक होने में काफी समय लग रहा है और वो इंग्लैंड दौरे के लिए भारत ए टीम में जगह बनाने से चूक सकते हैं।

Rajat Patidar

साथ ही, वो फिर से शुरू होने के बाद आईपीएल के कुछ मैचों से चूक सकते है, क्यूंकि उन्हें अपनी चोटिल उंगली की सुरक्षा के लिए स्प्लिट पहनने की सलाह दी गई है। उनकी उंगली को ठीक होने में समय लगा तो वह कुछ मैच मिस कर सकते हैं लेकिन अगर RCB प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करती है, तो संभावना है की वो वापसी कर सकते है।

Virat Kohli

अगर पाटीदार कुछ मैच मिस करते हैं या टूर्नामेंट से बाहर हो जाते हैं, तो RCB को नया कप्तान ढूंढ़ना होगा और विराट कोहली इसका विकल्प हो सकते है। उन्होंने 2021 सीजन तक RCB की कमान संभाली और इस समय टीम के लिए उनका अनुभव काफी अहम है। RCB कोहली की जगह जितेश शर्मा को भी चुन सकती है, को LSG के खिलाफ टीम की कमान संभालने वाले थे, लेकिन टूर्नामेंट स्थगित हो गया। वह पिछले सीजन में PBKS के उपकप्तान थे इसलिए वो RCB के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकते है।

टेस्ट क्रिकेट छोड़ने के बाद Virat Kohli पहुँचे Vrindavan, हाथ में दिखा जाप माला काउंटर