सेंचुरी के बाद ईशान किशन का बल्ला खामोश, 4 मैचों में सिर्फ 21 रन

ईशान किशन की फॉर्म में गिरावट, टीम पॉइंट टेबल में 10वें स्थान पर
Ishan Kishan
Ishan KishanImage Source: Social Media
Published on
Summary

सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज ईशान किशन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 106 रन की शानदार पारी खेली थी, लेकिन उसके बाद से वह लगातार चार मैचों में सिर्फ 21 रन ही बना पाए हैं। उनकी खराब फॉर्म का असर टीम पर भी पड़ा है, जिससे सनराइजर्स हैदराबाद को लगातार हार का सामना करना पड़ा है।

सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाज ईशान किशन का बल्ला पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 106 रनों की पारी खेलने के बाद खामोश हो गया है। ईशान किशन ने इस सीजन में बतौर खिलाड़ी पहली सेंचुरी जड़ी थी, जिसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद के फैंस को उम्मीद थी कि वह अपना प्रदर्शन आगे भी जारी रखेंगे। लेकिन, ईशान किशन ऐसा करने में सफल नहीं हो पाए हैं। पहले मैच की पारी के बाद ईशान किशन विपक्षी दलों के सामने रन बनाने में जूझ रहे हैं। चलिए आपको आंकड़े के साथ समझाते हैं।

ईशान किशन ने 23 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के सामने 106 रनों की पारी खेली। 27 मार्च को लखनऊ सुपरजाइंट्स के सामने वह शून्य पर आउट हुए। 30 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के सामने 2 रन बनाकर आउट हुए। 3 अप्रैल को केकेआर के सामने भी वह 2 रन बनाकर आउट हुए। 6 अप्रैल को गुजरात जाइंट्स के सामने 17 रन बनाकर आउट हुए।

Ishan Kishan
Ishan KishanImage Source: Social Media

एक तरफ, पिछले चार मैचों में ईशान किशन का बल्ला नहीं चला है तो दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद को भी इन सभी मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा है। 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों से हराया था। लेकिन, 27 मार्च को लखनऊ सुपरजाइंट्स के सामने पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद हार का सिलसिला जारी रहा। 30 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के सामने 7 विकेट से हार हुई। 3 अप्रैल को केकेआर के सामने 80 रनों से और 6 अप्रैल को गुजरात जाइंट्स के सामने 7 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा।

Ishan Kishan
Ishan Kishan Image Source: Social Media

बता दें कि इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने ईशान किशन को 11 करोड़ 25 लाख रुपए में खरीदा था। वह इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। लेकिन, टीम के लिए पहले मैच को छोड़कर वह बड़ा स्कोर बनाने में लगातार फेल हो रहे हैं।

टूर्नामेंट में मिली चार हार के बाद प्वाइंट टेबल में 10वें स्थान पर सनराइजर्स हैदराबाद खिसक गई है। 5 मैच में हैदराबाद के पास 2 अंक हैं और नेट रन रेट -1.629 है।

--आईएएनएस

Ishan Kishan
IPL 2025: वानखेड़े में MI और RCB का महामुकाबला, किसका पलड़ा भारी?

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com