
आईपीएल 2025 का रोमांच अपने चरम पर है और प्लेऑफ मुकाबलों की शुरुआत 29 मई से हो रही है। जहां क्वालिफायर-1 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और पंजाब किंग्स आमने-सामने होंगे, वहीं 30 मई को मोहाली के मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में एलिमिनेटर मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए ‘करो या मरो’ जैसा है, क्योंकि हारने वाली टीम का सफर यहीं समाप्त हो जाएगा। आईपीएल प्लेऑफ का एलिमिनेटर मुकाबला तीसरे और चौथे स्थान पर रही टीमों के बीच खेला जाता है। इस मैच की विजेता टीम क्वालिफायर-2 में पहुंचती है, जहां उसका सामना क्वालिफायर-1 में हारने वाली टीम से होता है। इसके बाद क्वालिफायर-2 की विजेता टीम फाइनल में अपनी जगह बनाती है।
इस बार गुजरात टाइटंस ने लीग स्टेज में तीसरा स्थान हासिल किया, जबकि मुंबई इंडियंस चौथे स्थान पर रही। दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की है। हालांकि, इस बेहद अहम मुकाबले को लेकर एक बड़ी चिंता सामने आ रही है, और वो है बारिश। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहाली में मौसम खराब रहने की संभावना है। अगर बारिश के कारण मैच रद्द होता है या पूरा नहीं हो पाता है, तो इसका सीधा असर मुंबई इंडियंस पर पड़ेगा।
क्यों होगी मुंबई बाहर?
बीसीसीआई ने एलिमिनेटर और क्वालिफायर-1 के लिए कोई रिजर्व डे (अतिरिक्त दिन) नहीं रखा है। ऐसे में अगर किसी वजह से ये मुकाबले नहीं हो पाते, तो लीग स्टेज की पॉइंट्स टेबल को आधार बनाया जाएगा। चूंकि गुजरात टाइटंस लीग स्टेज में तीसरे और मुंबई इंडियंस चौथे स्थान पर रही थी, ऐसे में मैच रद्द होने की स्थिति में गुजरात को विजेता घोषित कर दिया जाएगा और मुंबई का सफर यहीं खत्म हो जाएगा .
आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में कुल 4 मुकाबले खेले जाएंगे। क्वालिफायर-1, एलिमिनेटर, क्वालिफायर-2 और फाइनल। इनमें से केवल क्वालिफायर-2 और फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है। यानी अगर ये दोनों मुकाबले तय दिन पर नहीं हो पाते, तो अगले दिन पूरा या बाकी बचा हुआ मैच खेला जाएगा। वहीं, क्वालिफायर-1 और एलिमिनेटर के लिए ऐसा कोई प्रावधान नहीं है।