आईपीएल 2025: जेसवाल की दमदार फिफ्टी और आर्चर की घातक गेंदबाज़ी से राजस्थान की 50 रनों की जीत

By Nishant Poonia

Published on:

आईपीएल 2025 के पंजाब किंग्स के पहले होम मैच में राजस्थान रॉयल्स ने 50 रन से जीत दर्ज की। यशस्वी जेसवाल की 67 रनों की शानदार पारी और जॉफ्रा आर्चर की घातक गेंदबाज़ी ने पंजाब को 155 रनों पर रोक दिया। इस जीत से राजस्थान ने अंक तालिका में दो और अंक जोड़े।

आईपीएल 2025 के पंजाब किंग्स के पहले होम मैच में उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा। मोहाली के मुल्लापुर स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने 50 रन से जीत दर्ज कर पंजाब को सीजन की दूसरी हार थमा दी।

राजस्थान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 205 रन बनाए। इस मजबूत स्कोर की नींव रखी युवा ओपनर यशस्वी जेसवाल ने, जिन्होंने 45 गेंदों में 67 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी इस पारी में 3 चौके और 5 छक्के शामिल थे। कप्तान संजू सैमसन के साथ मिलकर उन्होंने पॉवरप्ले में टीम को 53 रन की तेज शुरुआत दिलाई।

आईपीएल 2025: वार्न-कुंबले जो नहीं कर पाए, वो मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने करके दिखायाPBKS vs RR 2

रियान पराग ने एक बार फिर खुद को फिनिशर के तौर पर साबित किया। शुरुआत में धीमे खेलने के बाद उन्होंने आखिरी ओवरों में जबरदस्त फिनिशिंग की। पराग ने 25 गेंदों में 43 रन बनाए जिसमें 3 चौके और 3 छक्के शामिल थे। वहीं, नितीश राणा, शिमरोन हेटमायर और ध्रुव जुरेल ने भी छोटे लेकिन तेज़ कैमियो खेलकर टीम को 200 के पार पहुंचाया।

पंजाब की तरफ से लॉकी फर्ग्यूसन सबसे असरदार गेंदबाज़ रहे। उन्होंने दो अहम विकेट चटकाए, जिनमें जेसवाल का विकेट भी शामिल था।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरुआत खराब रही। पहले ही ओवर में जॉफ्रा आर्चर ने प्रियंश आर्या को आउट किया और इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर को भी चलता किया। पंजाब की पारी शुरू से ही दबाव में रही।

Punjab Kings

हालांकि नेहल वढेरा ने 41 गेंदों में 62 रन बनाकर उम्मीद जगाई, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से कोई सपोर्ट नहीं मिला। ग्लेन मैक्सवेल ने थोड़ी देर संघर्ष किया लेकिन थीकशाना ने उन्हें आउट कर पंजाब की रही-सही उम्मीद भी खत्म कर दी।

हसरंगा ने भी वढेरा को आउट कर मैच पर पूरी तरह से राजस्थान का कब्ज़ा जमा दिया। पंजाब की टीम 20 ओवर में सिर्फ 155 रन ही बना सकी।

इस जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स ने अंक तालिका में दो और अहम अंक जोड़ लिए, जबकि पंजाब को घरेलू मैदान पर एक और हार का सामना करना पड़ा।