IPL 2025: जायसवाल ने राजस्थान रॉयल्स से अलग होने के दिए संकेत

जायसवाल का सोशल मीडिया पोस्ट: राजस्थान से विदाई का संकेत?
Yashasvi Jaiswal
Yashasvi Jaiswal Image Source: Social media
Published on
Summary

आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन निराशाजनक रहा, जहां टीम ने सिर्फ 4 मुकाबलों में जीत हासिल की। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने सोशल मीडिया पर संकेत दिया है कि वे अगले सीजन राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा नहीं रह सकते हैं। जायसवाल ने इस सीजन में 559 रन बनाए, लेकिन टीम के खराब प्रदर्शन से वे नाखुश हैं।

आईपीएल 2025 अब ख़त्म होने को आया है और 4 टीम्स क्वालीफाई कर चुकी हैं, इस सीजन राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा टीम ने सीजन की शुरुआत सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार से की थी हालांकि सीजन का अंत चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत कर 8 अंक के साथ नंबर 9 पर ख़त्म किया, लेकिन इस बिच टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अलोन वारियर की तरह टीम के लिए बल्लेबाजी की लेकिन अब एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये कही न कही जायसवाल ने सभी को यह हिंट दी है की अगले सीजन वो राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा नहीं रहे वाले है|

राजस्थान रॉयल्स के पिछले दो तीन सीजन के मुकाबले यह सीजन काफी खराब रहा इस सीजन शुरुआत के दो तीन मुकाबलों में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी रियान पराग ने की थी उसके बाद संजू सेमसन कप्तान के तौर पर वापिस आए हालांकि टीम के प्रदर्शन पर फिर भी कोई बदलाव नहीं आया टीम ने इस सीजन काफी क्लोज मुकाबलें हारे हैं , सिर्फ 4 मुकाबलों में उन्हें इस सीजन जीत मिली है और कही न कही इस सीजन ये बात हो रही थी की अगले साल शयद जायसवाल RR के लिए खेलते हुए नजर नहीं आएंगे|

Yashasvi Jaiswal
Yashasvi Jaiswal Image Source: Social Media

जायसवाल ने सीज़न में 43 की औसत और 159.71 की स्ट्राइक रेट से 559 रन बनाए। जायसवाल खेल में सबसे अधिक मांग वाले टॉप आर्डर के बल्लेबाजों में से एक बने हुए हैं। लेकिन, लेकिन इस सीजन में फ्रैंचाइज़ी के निराशाजनक प्रदर्शन ने उनकी टीम से नाखुश होने की अटकलें शुरू कर दी हैं।

जायसवाल ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा,

"Thank you, Rajasthan Royals, for everything. Not the season we hoped for, but continue to be grateful for our journey together. On to the next challenge and whatever the future brings YBJ 64".

अगर करियर के लिहाज से देखें तो जायसवाल अनिश्चितता के दौर से गुजर रहे हैं। सीजन की शुरुआत में खबरें आई थीं कि जायसवाल मुंबई स्टेट टीम को छोड़कर गोवा जाना चाहते हैं। हालांकि, बाद में जायसवाल ने अपना मन बदल लिया और मुंबई टीम के साथ ही बने रहे।

जायसवाल का अगला टास्क इंग्लैंड दौरे पर भारत के साथ टेस्ट सीरीज है, जहां भारत को 5 टेस्ट मैच खेलने हैं। हालांकि, कप्तान रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला किया है, अब देखना होगा टीम का अगला कप्तान कौन होगा।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com