IPL 2025: Delhi Capitals का सपना टूटा, प्लेऑफ से बाहर होने के साथ जुड़ा अनचाहा रिकॉर्ड

दिल्ली कैपिटल्स का प्लेऑफ से बाहर होने का दर्दनाक सफर
DC
दिल्ली कैपिटल्स का प्लेऑफ से बाहर होने का दर्दनाक सफरSource : Social Media
Published on

आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सफर आखिरकार खत्म हो गया। 21 मई को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्हें करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। मुंबई ने दिल्ली को 59 रनों से हराकर न सिर्फ प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की, बल्कि दिल्ली की टीम को एक ऐसा झटका दिया जो आईपीएल के इतिहास में पहले कभी किसी टीम को नहीं लगा।

दिल्ली का अनचाहा रिकॉर्ड

दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन की शुरुआत में शानदार लय में नजर आई थी। टीम ने अपने पहले चार मैच जीतकर दमदार शुरुआत की थी और ऐसा लग रहा था कि यह सीजन उनके लिए यादगार साबित होगा। लेकिन इसके बाद टीम का प्रदर्शन लगातार गिरता गया और अंततः वह प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई। दिल्ली आईपीएल इतिहास की पहली टीम बन गई है, जो शुरुआती चार मैच जीतने के बावजूद प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी .

मुंबई ने दिखाया दम, दिल्ली को झटका

वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस अहम मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने शानदार अर्धशतक जड़ते हुए टीम की पारी को मजबूती दी। जवाब में दिल्ली की टीम 18.2 ओवर में महज 121 रन पर सिमट गई। टीम के लिए समीर रिजवी ने सर्वाधिक 39 रन बनाए, जबकि विपराज निगम ने 20 रन की पारी खेली। दिल्ली के लिए मुश्किलें तब और बढ़ गईं जब नियमित कप्तान अक्षर पटेल बीमार होने के कारण यह अहम मैच नहीं खेल सके। उनकी गैरमौजूदगी में टीम पूरी तरह बिखरी हुई नजर आई।

प्लेऑफ की तस्वीर हुई साफ

मुंबई इंडियंस की इस जीत के साथ ही आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की चौथी टीम तय हो गई। इससे पहले गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स पहले ही नॉकआउट में अपनी जगह पक्की कर चुकी थीं। अब ये चार टीमें खिताब की दौड़ में आगे बढ़ेंगी। हालांकि प्लेऑफ की चारों टीमें तय हो चुकी हैं, लेकिन लीग स्टेज में टॉप-2 की जंग अभी बाकी है। मुंबई यदि अपना आखिरी लीग मैच जीतती है तो उसके 18 अंक हो सकते हैं। वहीं गुजरात टाइटंस के पास 22 अंक तक पहुंचने का मौका है, जबकि आरसीबी और पंजाब की टीमें 21-21 अंक तक पहुंच सकती हैं। ऐसे में प्लेऑफ की टॉप-2 टीमों की तस्वीर आखिरी मुकाबलों के बाद ही साफ होगी।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com