
IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है। पॉइंट्स टेबल में टीम अच्छी स्थिति में है और प्लेऑफ में पहुंचने के पूरे चांस नजर आ रहे हैं। इस सफलता के पीछे कप्तान रजत पाटीदार की शानदार कप्तानी को बड़ी वजह माना जा रहा है। लेकिन इसी बीच एक बुरी खबर आई है। रजत पाटीदार चोटिल हो गए हैं और उनकी आगे की उपलब्धता को लेकर सस्पेंस बना हुआ है।
भारत-पाकिस्तान तनाव की वजह से IPL पर एक हफ्ते का ब्रेक लग गया था, लेकिन अब लीग 17 मई से दोबारा शुरू हो रही है। पहला मुकाबला RCB और KKR के बीच खेला जाएगा। खबरों के मुताबिक, रजत पाटीदार की उंगली में 3 मई को CSK के खिलाफ मैच में चोट लग गई थी। उन्हें 10 दिन तक ट्रेनिंग से दूर रहने की सलाह दी गई थी, और अब भी उनकी फिटनेस को लेकर संदेह बना हुआ है।
ऐसे में संभावना है कि विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा RCB की कप्तानी संभाल सकते हैं। जितेश ने पहले ही "बोल्ड डायरीज" में कहा था कि यह उनके लिए एक बड़ा मौका हो सकता है। हालांकि, पाटीदार के साथ-साथ देवदत्त पडिक्कल के भी चोटिल होने से टीम का कॉम्बिनेशन बनाना अब थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो गया है। IPL के नए शेड्यूल के अनुसार, 9 मई को होने वाला RCB बनाम LSG मैच अब 27 मई को होगा। फिलहाल सभी की नजरें 17 मई को होने वाले RCB और KKR के मुकाबले पर हैं—जहां यह तय होगा कि टीम की कमान किसके हाथ में रहेगी .