IPL 2025: हैदराबाद और लखनऊ के बीच महामुकाबला, पंत के गेंदबाजों की अग्निपरीक्षा

महामुकाबले में हैदराबाद के बल्लेबाजों की लखनऊ के सामने चुनौती
Rishabh Pant
Rishabh PantImage Source: Social Media
Published on
Summary

सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2025 का सातवां मैच गुरुवार को हैदराबाद में खेला जाएगा। हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की है, जबकि लखनऊ जीत की तलाश में है। हैदराबाद के बल्लेबाजों ने पिछले मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया था, जिससे लखनऊ के लिए चुनौती बढ़ गई है।

आईपीएल 2025 में हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच महामुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।

लीग के इस सातवें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स जीत के साथ टूर्नामेंट में 2 अंकों के साथ खाता खोलना चाहगी। ऋषभ पंत की टीम हैदराबाद अपना पहला मैच दिल्ली से हारकर पहुंच रही है। वहीं, हैदराबाद, जो कि सनराइजर्स हैदराबाद का घरेलू ग्राउंड है, वह टूर्नामेंट में अपना पहला मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत चुकी है।

पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों पर जमकर बरसे थे। हैदराबाद की ओर से ईशान किशन ने सेंचुरी जड़कर जता दिया था कि इस बार गेंदबाजों को बख्शा नहीं जाएगा। हैदराबाद के मैदान पर लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत के सामने सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों को शांत रखना भी एक चुनौती की तरह है। क्योंकि, हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड टीम को तेज शुरुआत दे रहे हैं। इसके बाद ईशान किशन और मिडिल ऑर्डर में हेनरिक क्लासेन तेजी से रन बटोर रहे हैं। पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इन खिलाड़ियों के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने 286 रन बना दिए थे।

Abhishek Sharma and Travis Head
Abhishek Sharma and Travis HeadImage Source: Social Media

हैदराबाद की पिच पर गेंदबाजों को रन बचाना भी काफी मुश्किल होता है। यहां पर पिछले साल खेले गए सात मैचों में से छह मैचों में 200 से ज्यादा का स्कोर बना है। बल्लेबाज यहां पर गेंदबाजों पर रहम नहीं दिखाते हैं। हैदराबाद के मैदान पर अपने बल्लेबाजों के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद एक मजबूत टीम है। लेकिन, आईपीएल के इतिहास में उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स से कड़ा मुकाबला मिला है।

LSG vs SRH
LSG vs SRHImage Source: Social Media

आंकड़ों पर गौर करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक आईपीएल में 4 मैच खेले गए हैं, जिसमें से लखनऊ की टीम ने तीन बार मैच को अपने नाम किया है, तो वहीं हैदराबाद की टीम सिर्फ एक बार ही जीत हासिल करने में कामयाब हो सकी है।

संभावित प्लेइंग 11:

सनराइजर्स हैदराबाद - अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, एडम जम्पा।

लखनऊ सुपर जायंट्स - मिचेल मार्श, एडन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, आयुष बडोनी, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, एम. सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह।

--आईएएनएस

Rishabh Pant
आईपीएल 2025: KKR की धमाकेदार जीत, डि कॉक की नाबाद पारी से राजस्थान को हराया

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com