RCB टीम में एक बार फिर से हुई Hazelwood की वापसी पहले बाहर होने से लगा था झटका...

RCB में Hazelwood की धमाकेदार वापसी
Hazelwood
RCB में Hazelwood की धमाकेदार वापसीSource : Social media
Published on

आईपीएल 2025 एक बार फिर से चर्चा में है। भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में बढ़े तनाव के चलते टूर्नामेंट को एक हफ्ते के लिए स्थगित करना पड़ा था। इस फैसले का सबसे बड़ा असर विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता पर पड़ा, जिससे कई टीमों की रणनीतियों पर असर पड़ा। लेकिन अब टूर्नामेंट फिर से शुरू होने वाला है और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए एक बड़ी राहत की खबर आई है।

आरसीबी को ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड के वापस लौटने से मजबूती मिली है। वेस्टइंडीज के अन्य खिलाड़ियों जैसे सुनील नरेन और आंद्रे रसेल के साथ शेफर्ड भी दुबई में थे और अब वे भारत लौट चुके हैं। इसके साथ ही इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज़ लियाम लिविंगस्टोन भी टीम से जुड़ चुके हैं। इन दोनों खिलाड़ियों की मौजूदगी से आरसीबी की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों को संतुलन मिला है।अब तक आरसीबी ने सीजन में कुल 8 मुकाबले जीते हैं, और प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उन्हें सिर्फ एक और जीत की जरूरत है। अगर वे केकेआर को हराने में सफल होते हैं, तो वे इस सीजन प्लेऑफ में क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बन सकते हैं। विराट कोहली का शानदार फॉर्म भी टीम के लिए वरदान साबित हो रहा है।

हालांकि, टीम को कुछ चुनौतियों का भी सामना करना पड़ सकता है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को आईपीएल से वापस बुलाने का फैसला किया है ताकि वे वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज की तैयारी कर सकें। ऐसे में जैकब बेथेल, जिन्होंने हाल ही में सीएसके के खिलाफ अर्धशतक जमाया था, जल्द ही इंग्लैंड लौट सकते हैं। वहीं फिल साल्ट को सिर्फ टी20 टीम में शामिल किया गया है, इसलिए उनकी उपलब्धता अभी बनी हुई है। आरसीबी के लिए एक बड़ी चिंता जोश हेजलवुड की अनुपस्थिति है। यह तेज गेंदबाज चोट या राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के कारण अभी तक टीम से नहीं जुड़ सका है। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के लुंगी एनगिडी की उपलब्धता भी अभी तक स्पष्ट नहीं है, जिससे टीम की गेंदबाजी पर असर पड़ सकता है .

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com