हार्दिक पांड्या ने कप्तानी में रचा इतिहास, 13 साल बाद ऐसा करने वाले मुंबई के पहले कप्तान बने

पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की जयपुर में बड़ी जीत
Hardik Pandya
Hardik Pandya Image Source: Social Media
Published on
Summary

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के 50वें मैच में राजस्थान रॉयल्स को 100 रन से हराया। जयपुर में खेले गए इस मुकाबले में हार्दिक पंड्या ने 23 गेंदों में नाबाद 48 रन बनाकर टीम को 217 रन तक पहुंचाया। मुंबई की यह लगातार छठी जीत थी, जिससे वे शीर्ष स्थान पर पहुंच गए हैं।

गुरुवार को मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल को आईपीएल 2025 के 50वें मैच में 100 रन से बड़ी मात दी। ये मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया था। हार्दिक पंड्या जयपुर में मुंबई को जीत दिलाने वाले केवल तीसरे कप्तान बन गए है। मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को अपने शीर्ष-चार बल्लेबाज़ों और तेज़ गेंदबाज़ों के प्रदर्शन की बदौलत बड़ी जीत हासिल की।

जयपुर में राजस्थान रॉयल्स को हराने वाले आखिरी मुंबई इंडियंस कप्तान हरभजन सिंह थे। उन्होंने वो जीत 2012 में हासिल की थी। उनसे पहले केवल सचिन तेंदुलकर ने 2010 में ये कारनामा किया था। मुकाबले में कप्तान हार्दिक ने भी बेहतरीन योगदान दिया और 23 गेंदों में नाबाद 48 रन बनाए, जिससे मुंबई ने 217 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। राजस्थान की टीम ने शुरुआत में ही लगातार विकेट गंवा दिए थे और 16.1 ओवर में 117 रन पर उनकी टीम ऑल आउट हो गई।

Hardik Pandya
Hardik PandyaImage Source: Social Media

मैच के बाद प्रेजेंटेशन में हार्दिक पंड्या ने कहा, "हर कोई बहुत स्पष्ट है और हम सिंपल क्रिकेट पर वापस जा रहे हैं, यह हमारे लिए काम कर रहा है और उम्मीद है की यह जारी रहेगा। हम विनम्र, बहुत अनुशासित और फोकस्ड रहना चाहते है। हम 15 रन और बना सकते थे। हम एक-दूसरे से परसेंटेज शॉट खेलने के बारे में बात करने की कोशिश कर रहे थे। सूर्या और मैंने कहा की शॉट्स का मूल्य है...रोहित और रयान ने उसी तरह से बल्लेबाज़ी की। मुझे लगता है की ये बिलकुल शानदार था। यह कभी भी लोगों को मौके मिलने के बारे में नहीं है, यह इस बारे में है की स्थिति में क्या आवश्यक है। लोग बल्लेबाज़ी की ओर वापस जा रहे हैं। एक ग्रुप के रूप में, जिस तरह से हमने बल्लेबाज़ी की वह उचित बल्लेबाज़ी थी।"

Riyan Parag
Riyan ParagImage Source: Social Media

वही राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने कहा, "हमें मुंबई इंडियंस को श्रेय देना होगा जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाज़ी की और विकेट बचाई। जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाज़ी की, खेल को थोड़ा गहरा ले गए। उन्होंने 10 रन प्रति ओवर की निरंतरता बनाए रखी और अंत में तेजी से रन बनाए। जहाँ तक हमारी बल्लेबाज़ी का सवाल है, यह हमारा दिन नहीं था।"

Hardik-Pandya with Jasprit Bumrah
Hardik-Pandya with Jasprit BumrahImage Source: Social Media

आईपीएल 2025 में यह मुंबई इंडियंस की लगातार छठी जीत थी। इस सीजन के फर्स्ट हाफ में उन्होंने अपने पांच मैचों में से चार हारे थे लेकिन उन्होंने बेहतरीन वापसी की और लगातार मैच जीते। अब वो 11 मैचों में से 7 जीत के साथ शीर्ष स्थान पर पहुंच गए है। मुंबई अब प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए मज़बूत स्थिति में है और अगर वो अपनी लय बरकरार रखते है तो वो टॉप 2 में जगह बनाए रख सकते है।

Hardik Pandya
IPL प्लेऑफ से बाहर होने पर राजस्थान के कप्तान रियान पराग ने टीम की कमियों पर की चर्चा

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com