GT vs MI: मैदान पर हार्दिक और किशोर के बीच हुई तीखी झड़प

मैदान पर हार्दिक और किशोर के बीच अपशब्दों का आदान-प्रदान
Sai Kishore and Hardik Pandya
Sai Kishore and Hardik PandyaImage Source: Social Media
Published on
Summary

गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के मैच के दौरान हार्दिक पंड्या और साई किशोर के बीच तीखी झड़प हुई। 15वें ओवर में दोनों के बीच अपशब्दों का आदान-प्रदान हुआ, जिससे मैदानी अंपायरों को हस्तक्षेप करना पड़ा। मैच के बाद किशोर ने इसे दोस्ताना बताया और कहा कि मैदान पर ऐसा होना स्वाभाविक है। गुजरात ने मुंबई को 36 रन से हराया।

हार्दिक पंड्या और उनके पूर्व टीम के साथी साई किशोर के बीच शनिवार को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के मैच के दौरान तीखी नोकझोकं देखने को मिली। मुकाबले के दौरान जब मुंबई की बल्लेबाज़ी चल रही थी तो 15वें ओवर में दोनों के बीच अपशब्दों का आदान-प्रदान देखा गया। यह घटना तब हुई जब मैच के दौरान मुंबई की टीम पर रन बनाने का काफी दबाव आ गया था। उस समय रन और विकेट दोनों ही खेल में गति को बदल सकते थे।

साई किशोर ने मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या को एक अच्छी गेंद डाली, जिसका मुंबई के कप्तान ने अच्छे से बचाव किया। किशोर हार्दिक पर दबाव डालना चाहते थे, इसलिए उन्होंने गेंद उठाने के बाद उन्हें घूर कर देखा।

हार्दिक पंड्या भी पीछे नहीं हटे और उन्होंने भी किशोर को कुछ अपशब्द कहे।इसके बाद किशोर ने भी कुछ जवाब दिया और फिर मैदानी अंपायरों को हस्तक्षेप करना पड़ा और दोनों को अलग-अलग करना पड़ा। जब मैच के बाद किशोर से इस घटना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा की हार्दिक उनके अच्छे दोस्त हैं और वो बस क्रिकेट का खेल ईमानदारी से खेल रहे थे।

Sai Kishore
Sai KishoreImage Source: Social Media

साई किशोर ने इंटरव्यू के दौरान कहा, "वह मेरा अच्छा दोस्त है, मैदान के अंदर ऐसा ही होना चाहिए, लेकिन हम चीजों को व्यक्तिगत रूप से नहीं लेते हैं।" 

बता दे साई किशोर ने गुजरात की जीत में अहम भूमिका निभाई और बीच के ओवरों में सूर्यकुमार यादव को रन बनाने से भी रोका।

Sai Kishore
Sai KishoreImage Source: Social Media

"मुझे आज उतनी खरीदारी नहीं मिल रही थी, इसलिए मुझे डिफेंसिव गेंदबाजी करनी पड़ी और टीम के लिए काम करना पड़ा। पिच जितनी दिख रही थी, उससे कहीं बेहतर थी। सूर्यकुमार यादव ने अच्छा खेला, उन्होंने मेरी सभी अच्छी लेंथ की गेंदों को स्वीप किया। अगर कोई अच्छा शॉट खेलता है, तो आपको बल्लेबाज को श्रेय देना चाहिए," किशोर ने कहा।

किशोर ने आगे कहा, "मुझे शुबमन को श्रेय देना होगा, उन्होंने मुझे सलाह दी कि सूर्या को क्या गेंदबाजी करनी है, क्योंकि उन्होंने सूर्या को भारतीय नेट्स में देखा है। इस सीज़न को लेकर मैं खुद के प्रति बहुत ईमानदार रहा हूं और बहुत मेहनत की है। मैंने इस सीज़न के लिए बहुत सारे खेल देखे हैं और बहुत सारी चीजों पर काम किया है, इसलिए इस सीज़न का बेसब्री से इंतजार है।"

शनिवार को गुजरात ने मुंबई को 36 रन से मात दी। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 196 रन बनाये। दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी के लिए लिए अनुकूल परिस्थितियाँ होने के बावजूद मुंबई इंडियंस केवल 160 रन ही बना पाए।

Sai Kishore and Hardik Pandya
IPL 2025: कोहली के साथ ओपनिंग पर फिल साल्ट बोले, 'मेरा काम टीम पर से दबाव हटाना है'

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com