
आईपीएल 2025 एक बार फिर से शुरू होने जा रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए युद्ध के कारण इस प्रतिष्ठित लीग को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया था। अब बीसीसीआई ने आधिकारिक रूप से बचे हुए मैचों का नया शेड्यूल जारी कर दिया है। आईपीएल की दोबारा शुरुआत 17 मई से होने जा रही है, जिसमें पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरू में खेला जाएगा।
इस बीच भारत के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बीसीसीआई से एक संवेदनशील अपील की है। उन्होंने कहा है कि युद्ध के माहौल को देखते हुए आईपीएल में म्यूजिक, डीजे और चीयरलीडर्स के डांस को बंद कर देना चाहिए। गावस्कर का मानना है कि जिन परिवारों ने इस संघर्ष में अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति सम्मान प्रकट करने का यह सही तरीका होगा।
गावस्कर ने एक इंटरव्यू में कहा, "अब कुछ ही मैच बचे हैं। लगभग 60 मैच हो चुके हैं और 15-16 मैच बचे हैं। मैं चाहता हूं कि इन बचे हुए मैचों में कोई म्यूजिक न बजे, ओवर के बीच में डीजे न हो, और न ही चीयरलीडर्स का डांस हो। मैच सादगी से खेले जाएं ताकि हम उन परिवारों के प्रति सम्मान जता सकें जिन्होंने अपने करीबियों को खोया है।"
उन्होंने यह भी कहा कि बीसीसीआई का लीग को कुछ समय के लिए स्थगित करने का निर्णय बिल्कुल सही था, क्योंकि जब देश की सीमाओं पर संघर्ष चल रहा हो तो खेल के लिए कोई जगह नहीं होती। लेकिन अब जब सीजफायर हो चुका है, तो आईपीएल की वापसी होनी चाहिए।