क्वालिफायर 2 से पहले पंजाब किंग्स को बड़ी राहत, युजवेंद्र चहल की वापसी तय

क्वालिफायर 2 में चहल की वापसी से पंजाब उत्साहित
Yuzvendra Chahal
क्वालिफायर 2 में चहल की वापसी से पंजाब उत्साहितSource : Social Media
Published on

आईपीएल 2025 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है और फाइनल से पहले बस दो मुकाबले शेष हैं। आज, 1 जून को क्वालिफायर 2 का महामुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने होंगी। इस मुकाबले में जो टीम जीतेगी, वह फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी। लेकिन इस हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले पंजाब किंग्स के फैंस के लिए एक बड़ी और राहत भरी खबर सामने आई है। टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल की मैदान पर वापसी लगभग तय मानी जा रही है। चहल कलाई की चोट के कारण पिछले कुछ मुकाबलों से बाहर चल रहे थे, लेकिन अब वह फिट नजर आ रहे हैं और प्रैक्टिस सेशन में भी गेंदबाजी करते देखे गए हैं।

34 वर्षीय युजवेंद्र चहल आईपीएल इतिहास के सबसे सफल गेंदबाजों में गिने जाते हैं। इस सीजन उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए 12 मैचों में 14 विकेट लिए हैं, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एक हैट्रिक भी शामिल है। हालांकि, उनकी इकॉनमी रेट 9.56 रही है, लेकिन विकेट चटकाने की उनकी काबिलियत ने टीम को कई मौकों पर मैच जिताए हैं। चहल को पंजाब ने 2025 की नीलामी में ₹18 करोड़ की बड़ी कीमत पर खरीदा था और वह टीम के स्पिन आक्रमण की रीढ़ रहे हैं। उनकी गैरमौजूदगी में पंजाब की गेंदबाजी, खासकर स्पिन विभाग, काफी कमजोर नजर आया था। क्वालिफायर 1 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ उनकी कमी साफ देखने को मिली, जहां टीम को हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में क्वालिफायर 2 जैसे अहम मुकाबले में चहल की वापसी पंजाब किंग्स के लिए बड़ा प्लस साबित हो सकती है।

पंजाब किंग्स ने लीग स्टेज में शानदार खेल दिखाते हुए 14 में से 9 मुकाबले जीते और पॉइंट्स टेबल में टॉप स्थान हासिल किया। टीम की बल्लेबाजी और तेज गेंदबाजी ने पूरे टूर्नामेंट में दम दिखाया है, लेकिन चहल जैसे अनुभवी स्पिनर की वापसी से अब उनकी गेंदबाजी और संतुलित हो सकती है। दिलचस्प बात यह है कि पंजाब किंग्स आईपीएल के पहले सीजन से हिस्सा ले रही है, लेकिन अब तक एक भी बार खिताब अपने नाम नहीं कर सकी है। ऐसे में इस बार टीम के पास सुनहरा मौका है इतिहास रचने का। मुंबई इंडियंस जैसी पांच बार की चैंपियन टीम के खिलाफ यह मुकाबला आसान नहीं होने वाला है। लेकिन अगर चहल फिट होकर मैदान में उतरते हैं, तो पंजाब किंग्स की जीत की संभावनाएं काफी बढ़ जाएंगी।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com