भुवनेश्वर कुमार ने GT के खिलाफ शानदार गेंदबाजी से बनाया नया रिकॉर्ड, की ड्वेन ब्रावो की बराबरी

भुवनेश्वर की किफायती गेंदबाजी ने आईपीएल में ड्वेन ब्रावो के रिकॉर्ड को छुआ
Bhuvneshwar Kumar
Bhuvneshwar KumarImage Source: Social Media
Published on
Summary

35 वर्षीय भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल में गुजरात टाइटंस के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर ड्वेन ब्रावो के 183 विकेटों की बराबरी की। भुवनेश्वर ने 178 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की। आरसीबी ने 170 रन बनाए लेकिन गुजरात ने 8 विकेट से मैच जीत लिया। भुवनेश्वर की किफायती गेंदबाजी आरसीबी के लिए एकमात्र सकारात्मक पहलू रही।

35 वर्षीय भारतीय गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल के इतिहास की किताबों में अपना नाम दर्ज कर लिया। आईपीएल के मौजूदा सीजन में गुजरात टाइटंस के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए अपने शानदार गेंदबाज़ी स्पेल के बाद भुवी पेसरों में सयुंक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं। बेंगलुरु के घरेलु मैदान में रजत पाटीदार को आरसीबी के कप्तान के रूप में अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स ने 170 रनों का लक्ष्य बोर्ड पर लगाया जिसे गुजरात ने आसानी से आठ विकेट से जीत लिया। घरेलु मैदान पर हार के बावजूद, आरसीबी कुछ अच्छी चीज़े हासिल करने में सफल रही, जिनमें से एक भुवनेश्वर का शानदार स्पेल था।

Bhuvneshwar Kumar
Bhuvneshwar KumarImage Source: Social Media

भुवनेश्वर ने अपने चार ओवर के स्पेल में शुबमन का विकेट चटकाया और 1/23 के आकड़े के साथ लौटे। भले ही उनका प्रयास व्यर्थ रहा लेकिन भुवनेश्वर ने रिकॉर्ड बुक में अपना नाम हासिल कर लिया है। अब उन्होंने ड्वेन ब्रावो के 183 विकटों की बराबरी करने के बाद तेज़ गेंदबाज़ो में सयुंक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ो की लिस्ट में जगह बना ली है। पूर्व वेस्ट इंडीज खिलाड़ी ने 161 मैचों में 183 विकेट लिए थे जबकि भुवनेश्वर ने ये उपलब्धि 178 मैचों में हासिल की है।

Bhuvneshwar Kumar
Bhuvneshwar KumarImage Source: Social Media

भुवनेश्वर आईपीएल इतिहास में सर्वकालिक विकेट लेने वालों की सूची में तीसरे सबसे अधिक स्थान पर हैं। पहले और दूसरे स्थान पर युजवेंद्र चहल (206) और पियूष चावला (192)  है।

गुजरात के खिलाफ हुए मुकाबले में भुवनेश्वर ने काफी किफायती गेंदबाज़ी की और केवल 5.80 की इकॉनमी के साथ रन दिए। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की हाई स्कोरिंग प्रकृति देखते हुए, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु का 170 रन का बचाव करना काफी कठिन होने वाला था। पहली पारी में आरसीबी घरेलु परिस्थियों के अनुकूल ढलने में बहुत देर चुकी थी, गुजरात ने एक अच्छा उदाहरण प्रस्तुत किया की विपक्षी क्षेत्र में खेलने के लिए मेहमान टीम को किस तरह से तैयार रहना चाहिए।

साई सुदर्शन और जोस बटलर ने दूसरे विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी की। जोश हेज़लवुड ने सुदर्शन का विकेट लेकर साझेदारी को तोड़ा लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी , क्यूंकि मैच आरसीबी के हाथ से निकल चूका था। बटलर ने 18वें ओवर में ही गुजरात को मैच जीता दिया था।

Bhuvneshwar Kumar
IPL 2025: आरसीबी की हार से पंजाब किंग्स को फायदा

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com