भारतीय टीम की हार के बाद बीसीसीआई ने उठाए सख्त कदम, सहायक कोच अभिषेक नायर और अन्य को हटाया गया

भारतीय टीम की हार के बाद बीसीसीआई का कड़ा फैसला, सहायक कोच नायर बर्खास्त
BCCI
भारतीय टीम की हार के बाद बीसीसीआई का कड़ा फैसला, सहायक कोच नायर बर्खास्तsource : social media
Published on

ऑस्ट्रेलिया में हाल ही में खत्म हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत को 1-3 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम के सपोर्ट स्टाफ में बड़े बदलाव किए हैं। बीसीसीआई ने सहायक कोच अभिषेक नायर को सिर्फ 8 महीने के कार्यकाल के बाद ही टीम से बाहर कर दिया है। इसके अलावा फील्डिंग कोच टी. दिलीप और ट्रेनर सोहम देसाई की भी छुट्टी कर दी गई है। ये फैसला उस समय लिया गया जब बीजीटी सीरीज के बाद एक रिव्यू मीटिंग में 'ड्रेसिंग रूम की बातें लीक होने' की शिकायत बीसीसीआई तक पहुंची थी।

सूत्रों के अनुसार, नायर और दिलीप की जगह फिलहाल किसी को नहीं लाया जाएगा। बल्लेबाजी कोच के रूप में सितांशु कोटक पहले से ही टीम के साथ हैं और दिलीप का काम अब सहायक कोच रेयान टेन डेस्काटे संभालेंगे। ट्रेनर सोहम की जगह अब एड्रियन लि रू को लाया जा रहा है। वह साउथ अफ्रीका से हैं और अभी आईपीएल टीम पंजाब किंग्स से जुड़े हुए हैं। इससे पहले वे 2008 से 2019 तक कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ भी रह चुके हैं। एड्रियन 2002-03 में भारतीय टीम के साथ भी काम कर चुके हैं।

बीसीसीआई के नए नियमों के अनुसार, जो सहयोगी स्टाफ तीन साल से ज्यादा समय से टीम के साथ हैं, उन्हें हटाया जा सकता है। दिलीप और सोहम तीन साल से ज्यादा समय से टीम के साथ थे, लेकिन नायर को हटाना थोड़ा चौंकाने वाला फैसला रहा क्योंकि वो केवल 8 महीने पहले ही जुड़े थे। टीम के अन्य सपोर्ट स्टाफ में अभी भी ट्रेनिंग असिस्टेंट राघवेंद्र, दयानंद गरानी, फिजियोथेरेपिस्ट कमलेश जैन, मसाजर अरुण कनाडे, और टीम ऑपरेशन मैनेजर सुमित मल्लापुरकर जैसे लोग शामिल हैं। बता दें बीसीसीआई की एपेक्स कमेटी की हाल ही में बैठक हुई थी जिसमें महिला टीम के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा हो चुकी है। लेकिन पुरुष टीम का अनुबंध अब तक जारी नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि इसमें भी कुछ बड़े नामों को बाहर किया जा सकता है।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com