चेन्नई पर जीत के बाद RCB कप्तान रजत पाटीदार ने यश दयाल को बताया टीम का मुख्य गेंदबाज़

By Darshna Khudania

Published on:

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत के बाद रजत पाटीदार ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों की तारीफ की। यश दयाल की अंतिम ओवर में शानदार गेंदबाज़ी और रोमारियो शेफर्ड की धुआंधार पारी ने टीम को शीर्ष स्थान पर पहुँचाया। पाटीदार ने क्वालिफिकेशन की बजाय अगले तीन मैचों पर ध्यान देने की बात कही।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुरुवार को चेन्नई सुपर किंग्स को 2 रन से मात दी। इस जीत के बाद कप्तान रजत पाटीदार ने कहा की चेन्नई के विरुद्ध ये मुकाबला काफी कड़ा था और साथ ही उन्होंने मैच में अपनी टीम के बल्लेबाज़ों के प्रदर्शन की सराहना की। इस जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुँच गई है। वही दूसरी ओर, आईपीएल 2025 में अपना नौवां मैच हारने के बाद चेन्नई की टीम तालिका में सबसे नीचे है।

मैच के बाद रजत पाटीदार ने जीत पर अपने विचार साझा किए और कहा, “यह एक कड़ा मुकाबला था, लेकिन बल्लेबाज़ों ने जिस तरह से बल्लेबाज़ी की, उसका श्रेय उन्हें जाता है। गेंदबाज़ों ने जिस तरह से साहस दिखाया, वह ज़बरदस्त था। इसके अलावा, उन्होंने यश दयाल की भी तारीफ़ की, जिन्होंने 20वें ओवर में बेहतरीन बल्लेबाज़ी की, जिसमें उन्होंने रविंद्र जडेजा और एमएस धोनी जैसे अनुभवी बल्लेबाज़ों के सामने 15 रन बचाए।

Rajat Patidar with Yash Dayal

पाटीदार ने कहा, “वो टीम के मुख्य गेंदबाज़ है, वह डेथ ओवरों के स्पेशलिस्ट है। यश को आखीरी ओवर देने का विचार स्पष्ट था। पिछले साल भी उसने अच्छा प्रदर्शन किया था और मैं उसके लिए खुश हूँ। मुझे सुयश पर भी भरोसा था, अब तक वो RCB के लिए अच्छे ओवर दाल रहे है। वह फैसला 50-50 था, लेकिन मैंने अपने गेंदबाज़ को सपोर्ट किया और उसने अच्छा प्रदर्शन किया।”

Romario Shepherd

उन्होंने रोमारियो शेफर्ड की 14 गेंदों में 53 रनों की धुआंधार पारी और लुंगी एनगिडी की चार ओवर में तीन विकेट की सरहाना भी की, जो की मुकाबले में RCB के लिए अपने विभाग में शीर्ष प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी थे।

पाटीदार ने कहा, “सीधे बड़े छक्के लगाना आसान नहीं है, उनके पास ताकत और स्किल है। मैं उनके लंबे छक्कों का आनंद ले रहा हूँ। वही लुंगी एनगिडी काफी अनुभवी गेंदबाज़ हैं और उन्होंने काफी वाइट बॉल क्रिकेट खेला है और मुझे उन पर भरोसा है। शीर्ष पर होना सकरात्मक है। हम क्वालिफिकेशन के लिए लक्ष्य नहीं बना रहे हैं, तीन मैच और महत्वपूर्ण हैं और हम तीनों मैचों में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करेंगे।”

धोनी का अजीबोगरीब कदम: अंपायर से बैट गेज लेकर खुद का बल्ला किया टेस्ट