पंजाब से हार के बाद स्टीफन फ्लेमिंग ने चेन्नई की बल्लेबाजी और फील्डिंग पर जताई चिंता

चेन्नई के कोच फ्लेमिंग ने बल्लेबाजी सुधार की बात कही, फील्डिंग पर जताई चिंता
CSK vs PBKS
CSK vs PBKSImage Source: Social Media
Published on
Summary

आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स को पंजाब किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बल्लेबाजी और फील्डिंग में सुधार की आवश्यकता जताई। टीम ने कई कैच टपकाए और गेंदबाजों ने सटीकता से गेंदबाजी नहीं की। एम एस धोनी के प्रयास के बावजूद चेन्नई 18 रन से पीछे रह गई।

आईपीएल 2025 में मंगलवार को पंजाब किंग्स के हाथों मिली हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बल्लेबाजी में सुधार की बात कही लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि उनकी टीम ने फील्डिंग में संतोषजनक प्रदर्शन नहीं किया और इसके साथ ही गेंदबाज भी सटीकता के साथ गेंदबाजी करने में नाकाम रहे।

इस सीजन पांच मुकाबलों में पहली बार उनकी सलामी जोड़ी पावरप्ले तक टिके रहने में सफल हुई और 220 के लक्ष्य का पीछा करते हुए डेवोन कॉन्वे और रचिन रवींद्र ने मिलकर 6.3 ओवर में 61 रन जोड़े। हालांकि ऋतुराज गायकवाड़ के सस्ते में आउट होने के बाद चेन्नई की रफ्तार धीमी पड़ी और अंतिम चार ओवर में आवश्यक रन रेट 17 तक पहुंच गया। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए एम एस धोनी ने तीन छक्कों की मदद से 12 गेंदों पर 27 रन बनाए लेकिन चेन्नई 18 रन से पीछे रह गई।

Stephen Fleming
Stephen FlemingImage Source: Social Media

फ्लेमिंग ने कहा, "इस मैच से हमारे लिए सकारात्मक बात यह है कि हमने बेहतर बल्लेबाजी की। शीर्ष क्रम से रन आए जो कि पहले के मुकाबलों में नहीं आ पाए थे। हम मध्य के ओवरों में रन रेट को बरकरार नहीं रख पाए जिसके चलते अंतिम के ओवरों में लक्ष्य हासिल करने के लिए काफी रन बनाने थे। लेकिन हम मुकाबले में काफी देर तक बने रहे जो कि सकारात्मक पहलू है।"

फील्डिंग के दौरान चेन्नई ने एक के बाद एक कैच टपकाए। इनमें दो मिस चांस के चलते प्रियांश आर्य ने 39 गेंदों पर शतक जड़ दिया। जब वह सिर्फ छह के स्कोर पर थे तब पहले ही ओवर में खलील अहमद के पास अपने फॉलो थ्रू में प्रियांश को आउट करने का मौका था। इसके बाद जब वह 73 के स्कोर पर खेल रहे थे तब आर अश्विन की गेंद पर लॉन्ग ऑफ पर मुकेश चौधरी ने एक ऊंचा कैच छोड़ दिया।

Stephen Fleming
Stephen Fleming Image Source: Social Media

17वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने नूर अहमद की गेंद पर शशांक सिंह का डीप मिडविकेट पर कैच छोड़ा। जिसके बाद शशांक 52 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए पंजाब को 219 के स्कोर तक पहुंचाने में सफल रहे।

फ्लेमिंग ने कहा, "हम मैच फील्ड में हारे, मैदान में हमने अच्छी फील्डिंग नहीं की। एक बेहतरीन पारी (प्रियांश) के चलते हम पर दबाव आ गया। हम एक बड़ी चेज में 18 रन पीछे रहे। यह सीजन अब तक हताशापूर्ण रहा है। कैचिंग काफी खराब रही लेकिन यह समस्या आज दोनों टीमों में थी। शायद लाइट में कोई समस्या थी, पता नहीं लेकिन यह हमारे लिए चिंता का विषय जरूर है।

उन्होंने कहा, ''अगर आप आईपीएल जीतना चाहते हैं तो शीर्ष के तीन-चार बल्लेबाजॉन को अधिकतर रन बनाने होंगे। हम अब तक यह नहीं कर पाए थे लेकिन आज रन आए। हम अपने प्रदर्शन की समीक्षा करेंगे लेकिन यह एक खराब चेज नहीं था। हम सिर्फ तीन हिट दूर थे और मध्य के ओवरों में मोमेंटम को बरकरार नहीं रख पाए।"

--आईएएनएस

CSK vs PBKS
IPL में 8168 रन बनाने वाले विराट कोहली ने टी20 में अपनी सफलता का राज खोला

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com