Mumbai Indians की Playoffs में एंट्री के बाद Top -2 की जंग हुई और रोमांचक, जानिए कौन सी टीम सबसे आगे

By Juhi Singh

Published on:

आईपीएल 2025 में प्लेऑफ की रेस अब निर्णायक मोड़ पर आ गई है। 21 मई को मुंबई इंडियंस ने वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 59 रनों की धमाकेदार जीत दर्ज कर प्लेऑफ में क्वालीफाई कर लिया है। इस जीत के साथ मुंबई चौथी टीम बन गई है जो प्लेऑफ में पहुंची है। इससे पहले गुजरात टाइटन्स (GT), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुके थे। अब जब टॉप-4 टीमों का फैसला हो गया है, तो सारा ध्यान टॉप-2 की जंग पर टिक गया है। दरअसल, टॉप-2 में रहने वाली टीमों को फाइनल में पहुंचने के लिए दो मौके मिलते हैं . पहले क्वालिफायर में हारने पर भी वे एलिमिनेटर के विजेता से फिर भिड़ सकती हैं। यही वजह है कि हर टीम अब टॉप-2 में जगह बनाने की जद्दोजहद में लगी है।

गुजरात टाइटन्स सबसे मजबूत दावेदार

गुजरात टाइटन्स इस समय टेबल पर टॉप पर है। उसने 12 मैचों में 18 अंक बटोरे हैं और अभी दो मुकाबले बाकी हैं . लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ। दोनों टीमें मौजूदा फॉर्म में कमजोर नजर आ रही हैं, जिससे गुजरात को इन दोनों मैचों में जीतने की पूरी उम्मीद है।अगर गुजरात एक भी मैच जीत जाती है तो उसके 20 अंक हो जाएंगे और वह लगभग तय तौर पर टॉप-2 में पहुंच जाएगी। दोनों मैच जीतने की स्थिति में वह 22 अंकों के साथ अंकतालिका में पहले स्थान पर रह सकती है।

RCB और पंजाब किंग्स की चुनौती

आरसीबी के 12 मैचों में 17 अंक हैं और उसे LSG व SRH के खिलाफ खेलना है। अगर आरसीबी दोनों मुकाबले जीत लेती है तो उसके 21 अंक हो जाएंगे और वह टॉप-2 में आ सकती है। लेकिन अगर एक भी मैच हारती है तो उसकी स्थिति कमजोर हो जाएगी और नेट रन रेट के आधार पर फैसला होगा। दूसरी ओर पंजाब किंग्स के भी 17 अंक हैं और उन्हें दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस से भिड़ना है। अगर पंजाब दोनों मैच जीतती है तो वह भी 21 अंकों तक पहुंच सकती है। एक मैच जीतने की स्थिति में उसके 19 अंक होंगे और फिर टॉप-2 की होड़ में आरसीबी से उसका मुकाबला नेट रन रेट पर होगा .

मुंबई इंडियंस की टॉप-2 की उम्मीदें

मुंबई इंडियंस फिलहाल 13 मैचों में 16 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। उसे अब सिर्फ एक मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलना है। अगर मुंबई यह मैच जीत जाती है तो उसके 18 अंक हो जाएंगे। लेकिन टॉप-2 में पहुंचने के लिए उसे न केवल जीत दर्ज करनी होगी, बल्कि यह भी उम्मीद करनी होगी कि RCB और पंजाब दोनों ही अपने बचे हुए मैच हार जाएं। मुंबई की नेट रन रेट फिलहाल सकारात्मक है, लेकिन टॉप-2 में पहुंचना अब उसके हाथ में नहीं बल्कि बाकी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर है।