Abhishek Sharma ने आउट होते ही खोया आपा,Digvesh Rathi से हुई लड़ाई, अंपायर्स ने किया बीच बचाव

अभिषेक शर्मा का गुस्सा, दिगवेश राठी से हुई तीखी बहस
Digvesh Rathi
अभिषेक शर्मा का गुस्सा, दिगवेश राठी से हुई तीखी बहसSource : Social Media
Published on

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में सोमवार को खेले गए एक हाई-वोल्टेज मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैदान पर उस समय माहौल खराब हो गया, जब SRH के सलामी बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा और LSG के युवा स्पिनर दिगवेश राठी के बीच तीखी बहस देखने को मिली। यह घटना मैच के दौरान उस वक्त घटी, जब अभिषेक शर्मा को दिगवेश राठी ने आउट किया और अपना नोटबुक सेलिब्रेशन किया उसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच कहासुनी हो गई।

अभिषेक की पारी में जोश, आउट होते ही बिफरे

सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से पारी की शुरुआत करने उतरे अभिषेक शर्मा शानदार लय में नजर आए। उन्होंने तेज़ तर्रार अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए मात्र 28 गेंदों में 59 रन बना डाले। वह पारी के आठवें ओवर में दिगवेश राठी की गेंद पर एक बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में मिडविकेट पर खड़े शार्दूल ठाकुर को कैच थमा बैठे। यह विकेट लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए अहम था, क्योंकि अभिषेक हैदराबाद की ओर से मैच का रुख पलटने की स्थिति में थे।

'नोटबुक सेलिब्रेशन' बना विवाद की वजह

अभिषेक के आउट होते ही दिगवेश राठी ने अपनी चर्चित 'नोटबुक सेलिब्रेशन' के ज़रिए विकेट का जश्न मनाया। इस सेलिब्रेशन में पेन और नोटबुक के साथ कुछ लिखने का इशारा करते हैं। जैसे वह आउट खिलाड़ी का नाम अपनी लिस्ट में दर्ज कर रहे हों। यह सेलिब्रेशन पहले भी चर्चा और विवाद का विषय रहा है, क्योंकि कुछ खिलाड़ी और दर्शक इसे अपमानजनक मानते हैं। इस बार राठी ने न सिर्फ सेलिब्रेशन किया, बल्कि इसके बाद अभिषेक की ओर देखकर हाथ से स्टेडियम से बाहर जाने का इशारा भी किया। इस इशारे ने अभिषेक को आक्रोशित कर दिया और वह मैदान पर ही राठी की ओर बढ़ते हुए कुछ कहते दिखाई दिए। दोनों खिलाड़ी कुछ पलों तक आमने-सामने आकर बहस करते नजर आए।

राठी पहले भी आ चुके हैं विवादों में

गौरतलब है कि दिगवेश राठी इस सीजन की शुरुआत से ही अपने जश्न के अंदाज़ को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। उन्हें पहले भी दो बार 'नोटबुक सेलिब्रेशन' को लेकर मैच फीस का जुर्माना झेलना पड़ा है। बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को चेताया भी था कि जश्न मनाते वक्त मर्यादा का पालन करें, ताकि खेल की भावना को ठेस न पहुंचे।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com