14 साल के वैभव सूर्यवंशी का ऐतिहासिक शतक, टूटे कई बड़े रिकॉर्ड्स, बना नया इतिहास

By Juhi Singh

Published on:

आईपीएल 2025 के 47वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच जो कुछ हुआ, वह भारतीय क्रिकेट इतिहास में कभी न भूलने वाला पल बन गया। राजस्थान रॉयल्स के 14 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने महज़ 35 गेंदों में शतक जड़कर पूरी दुनिया को चौंका दिया। आइए जानते हैं उनके इस विस्फोटक प्रदर्शन से जुड़े रिकॉर्ड्स

1, IPL में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज – वैभव सूर्यवंशी ने इस मैच में शतक जड़कर यूसुफ पठान के रिकॉर्ड को तोड़ दिया जिन्होंने 37 गेंद में शतक लगाया था, हालांकि वैभव ने अब 35 गेंद में शतक लगाकर उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है .

2, सबसे कम उम्र में IPL शतक लगाने का रिकॉर्ड – वैभव सूर्यवंशी अब IPL में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं, उन्होंने 14 साल और 32 दिन की उम्र में यह कारनामा किया है, उनसे पहले यह रिकॉर्ड मनीष पांडे के नाम था जिन्होंने 19 साल 253 दिन की उम्र में शतक लगाया था .

3, एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड – वैभव सूर्यवंशी ने अपनी इस पारी में कुल 11 छक्के जड़े जिसकी वजह से वह इस मामले में अब इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गए हैं, वहीं इस लिस्ट में पहले नंबर पर क्रिस गेल हैं जिन्होंने ek पारी में 17 छक्के जड़े थे।

Exit mobile version