
पहले टी20 में मेजबान जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान को चार विकेट से हराकर सीरीज की एक शानदार शुरुआत की। आज दोनों टीम के बीच सीरीज का दूसरा टी20 मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। पिछले मैच में आखिरी गेंद पर ज़िम्बाब्वे जीतने में सफल रहा था और एक बार फिर दोनों टीमों के बीच एक बार फिर कांटे का मुकाबला होने की उम्मीद है। ज़िम्बाब्वे इस मैच को जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त लेने के इरादे से उतरेगा जबकि अफगानिस्तान की नज़र सीरीज में 1-1 की बराबरी पर होगी। मैच भारतीय समयानुसार शाम 5:00 बजे से शुरू होगा। आइयें जानते है इस मैच की भविष्यवाणी, पिच रिपोर्ट और फैंटेसी XI
क्या कहता है पिच का मिजाज
यह मैच एक बार फिर हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। इस पिच पर आज तक 56 टी20I खेले गए हैं जिनमें 33 मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है जबकि 22 मुकाबलों में रन चेस करने वाली टीम ने बाज़ी मारी है। यहां की सतह संतुलित होगी जिसमें तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों को अच्छी मदद मिलेगी। दोनों टीमें इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करना पसंद करेंगी।
ज़िम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान हेड 2 हेड रिकार्ड्स (टी20I)
अगर दोनों टीम के हेड 2 हेड रिकार्ड्स पर नज़र डालें तो इन दोनों के बीच आज तक 16 टी20 मुकाबले खेले गए हैं जिनमें 14 मुकाबले अफगानिस्तान ने जीते हैं वहीं 2 मुकाबलों में अफ्फ्गानिस्तान ने बाज़ी मारी है।
ज़िम्बाब्वे प्रोबेबल प्लेइंग 11
तदिवानाशे मारुमनी, ब्रायन बेनेट, डियोन मायर्स, ताशिंगा मुसेकिवा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, सिकंदर रज़ा (सी), रिचर्ड नगारावा, वेलिंग्टन मसाकाद्ज़ा, ट्रेवर ग्वांडू, आरपी बर्ल, वेस्ली माधेवेरे
अफ़ग़ानिस्तान प्रोबेबल प्लेइंग 11
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, हजरतुल्लाह जजई, करीम जनत, अजमातुल्लाह ओमरजाई, मोहम्मद नबी, राशिद खान (कप्तान), गुलबदीन नायब, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान,
अब जानते हैं हमारी आज की क्रिकेट केसरी फैंटसी 11
रहमानुल्लाह गुरबाज, सेदिकुल्लाह अटल,ब्रायन बेनेट, मोहम्मद नबी,अजमातुल्लाह ओमरजाई,राशिद खान,रिचर्ड नगारावा,नवीन-उल-हक,ब्लेसिंग मुज़ारबानी,मुजीब उर रहमान
इस टीम के कप्तान होंगे राशिद खान जबकि आप वाईस कैप्टेन के रूप में नवीन उल हक को चुन सकते हैं।