
ज़िम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच 26 नवंबर, मंगलवार को क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा | सीरीज के पहला मैच में पाकिस्तान को हार मिली थी | मेज़बान टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 205 रन बनाए | लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 60 रन पर 6 विकेट गँवा चुकी थी, जिसके बाद बारिश के कारण मैच रोका गया और अंत में ज़िम्बाब्वे को DLS से बड़ी जीत हासिल हुई |
बुलावायो में क्वींस स्पोर्ट्स क्लब की पिच गेंदबाज़ो के लिए फायदेमंद साबित होगी | मैच के शुरुआती चरण में सीम मूवमेंट देखने को मिलेगी जिसकी वजह से बल्लेबाज़ों को संघर्ष करना पड़ सकता है | शुरुआती चरण में बल्लेबाज़ों को धर्य रखने की कोशिश करनी होगी | जो भी टीम टॉस जीतती है उन्हें पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लेना चाहिए|
हेड टू हेड
पाकिस्तान और ज़िम्बाब्वे एक दूसरे के विरुद्ध 63 बार मुकाबला कर चुके है जिसमें से पाकिस्तान ने 54 मैच जीते है वही ज़िम्बाब्वे ने महज़ 6 | एक मुकाबला ड्रा रहा वही दो का कोई नतीजा नहीं निकला |
ज़िम्बाब्वे vs पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11
ज़िम्बाब्वे :
जॉयलॉर्ड गम्बी, डायोन मायर्स, सीन विलियम्स, क्रेग एर्विन (कप्तान), ब्रायन बेनेट, सिकंदर रज़ा, क्लाइव मदांडे (विकेटकीपर), रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, फ़राज़ अकरम, ट्रेवर ग्वंडू
पाकिस्तान:
सईम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, कामरान गुलाम, मोहम्मद रिजवान (कप्तान/विकेटकीपर), आगा सलमान, इरफान नियाजी, आमिर जमाल, मोहम्मद हसनैन, फैसल अकरम, हारिस रऊफ, शाहनवाज दहानी
मैच की फैंटसी 11
मोहम्मद रिज़वान, क्रेग एर्विन, सईम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, डायोन मायर्स, तादिवानाशे मरुमानी, सिकंदर रज़ा, सीन विल्लियम्स, हरिस रउफ, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, रिचर्ड नगारवा