वानखेड़े स्टेडियम में क्या हरा पायेगी RCB को हार्दिक की पल्टन ? जाने किसका पलड़ा है भरी

वानखेड़े में RCB के खिलाफ हार्दिक की टीम की चुनौती
rajat patidar
वानखेड़े में RCB के खिलाफ हार्दिक की टीम की चुनौतीsource : social media
Published on

आईपीएल के बीते 19 मुकाबले शानदार तरीके से खेला गया है। जहां एक टीम की हार हो रही तो वहीं दूसरी तरफ एक टीम जीत रही और अब बारी है आईपीएल 2025 के 20वें मुकाबले की। जहां इस सीज़न के दो बड़े प्रतिद्वंद्वी आमने-सामने होंगे। मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और यह मुकाबला 7 अप्रैल को मुंबई के प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। तो आज के इस वीडियो में हम जानेंगे संभावित प्लेइंग XI, क्या होगी दोनों टीमों की हेड तो हेड रिकार्ड्स, मौसम पिच रिपोर्ट और साथ ही क्रिकेट केसरी की फेंटसी 11

मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: हेड टू हेड
मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: हेड टू हेड source : social media

मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: हेड टू हेड

कुल मैच खेले गए: 33

MI ने जीते: 19

RCB ने जीते: 14

rajat patidar
कैसा होगा मौसम का हाल source : social media

कैसा होगा मौसम का हाल

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के बीच 7 अप्रैल को होने वाले मैच के लिए मौसम पूरी तरह से साफ रहने की संभावना है। तापमान 30 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, जिससे गर्मी महसूस होगी। बारिश की कोई संभावना नहीं है, लेकिन वातावरण थोड़ा उमस भरा हो सकता है। मुंबई का यह मैदान बल्लेबाजों के लिए आदर्श माना जाता है, जहां गेंद बल्ले पर तेज़ी से आकर शॉट खेलने में मदद करती है। यहां टी20 मैचों का औसत स्कोर 180-190 रन के बीच रहता है, जिसमें दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों के जीतने की प्रवृत्ति अधिक देखी गई है। हालांकि, कुशल गेंदबाज सही लाइन-लेंथ के साथ विकेट झटक सकते हैं।

क्रिकेट केसरी की फेंटसी 11

विकेटकीपर: फिल साल्ट (कप्तान)

बल्लेबाज़: रोहित शर्मा, रजत पाटीदार (उप-कप्तान),विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव

ऑलराउंडर: लियाम लिविंगस्टन, टिम डेविड

गेंदबाज़: अश्वनी कुमार, भुवनेश्वर कुमार, ट्रेंट बोल्ट, जोश हेज़लवुड

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा, विल जैक्स, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, अश्विनी कुमार, , ट्रेंट बोल्ट, विग्नेश पुथु

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेइंग 11:

फिलिप साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दया

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com