
पहले दोनों टी20 जीतने के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम आज तीसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ एक और जीत दर्ज कर क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी। पिछले मैच में रीज़ा हेंड्रिक्स के शतक के आगे पाकिस्तान की टीम का 206 रन का स्कोर भी बौना साबित हो गया। एक जीते हुए मैच में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान टीम के लिए सैम अयूब ने कमाल की 98 रन की नाबाद पारी खेली। बाबर आजम के बल्ले से भी 31 रन निकले लेकिन पाकिस्तान की गेंदबाजी एक दम साधारण नजर आई। दोनो टीम के रिकॉर्ड को देखते यह मैच भी काफी रोमांचक रहने की उम्मीद है और फैंस जरूर इस मैच के लिए भी बहुत उत्साहित रहेंगे।
अब जानते हैं कैसा है पिच का हाल
पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टी20I जोहांसबर्ग के द वंडर्स स्टेडियम में खेला जाएगा। अब तक यहां कुल 27 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिसमें से 14 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीमों ने अपने नाम किये हैं जबकि 13 मुकाबलों में रन चेस करने वाली टीम की जीत हुई थी। आखिरी बार इस मैदान पर दक्षिण अफ्रीका की टीम ने भारत का सामना किया था जहां भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 135 रन से हराया था। दोनों टीम के रिकार्ड्स और पिच को देखते हुए टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया जा सकता है।
अब जानते हैं दोनों टीम के हेड 2 हेड रिकार्ड्स
यह दोनों टीम आज तक टी20 क्रिकेट में 24 बार आमने सामने आई हैं जिनमें से 12 मैच पाकिस्तान ने जीते हैं वहीं 12 मुकाबलों में जीत दक्षिण अफ्रीकी टीम को मिली है।
दक्षिण अफ्रीका प्रोबेबल 11 : रीजा हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रीत्ज़के, रासी वैन डेर ड्यूसेन, हेनरिक क्लासेन (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, जॉर्ज लिंडे, एंडिले सिमलेन, ओटनील बार्टमैन, तबरेज शम्सी, क्वेना मफाका
पाकिस्तान प्रोबेबल 11 : मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), बाबर आज़म, सैम अयूब, उस्मान खान, तय्यब ताहिर, इरफान खान, शाहीन अफरीदी, अबरार अहमद, अब्बास अफरीदी, जहांदाद खान, हारिस रऊफ
चलिए अब जानते हैं हमारे आज की क्रिकेट केसरी की फैंटसी 11
विकेटकीपर - हेनरिक क्लासेन, मोहम्मद रिज़वान
बैट्समैन - रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, बाबर आज़म
ऑलराउंडर - जॉर्ज लिंडे, सैम अयूब
बॉलिंग - अबरार अहमद, शाहीन अफरीदी, ओटनील बार्टमैन, क्वेना मफाका
हमारी फैंटसी 11 टीम के कप्तान होंगे सईम अयूब जबकि वाईस कैप्टेन होंगे जॉर्ज लिंडे