IND-W vs NZ-W : वनडे वर्ल्ड कप के लिए आज से शुरू होगी टीम इंडिया की तैयारी, सामने टी20 चैंपियन न्यूजीलैंड

By Ravi Kumar

Published on:

विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में फर्स्ट राउंड में ही बाहर होने के बाद भारतीय टीम आज टी20 क्रिकेट की नई चैंपियन टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज के लिए उतरेगी। वनडे सीरीज के साथ ही अगले साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियां भी शुरू हो जाएंगी। अगले साल वर्ल्ड कप भारत में ही होना है ऐसे में भारत की नजरें सारी नाकामयाबियों को पीछे छोड़ते हुए घर में होने वाले मेगा इवेंट को जीतने पर होंगी। जिसमें भारत की पहली परीक्षा न्यूजीलैंड ही होगी।

IN-W बनाम NZ-W: पिच रिपोर्ट

दोनों टीम के बीच आज पहला वनडे नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस पिच पर आजतक कुल 33 वनडे मुकाबले खेले गए हैं जिनमें 17 मुकाबले पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं वहीं 16 मुकाबलों में रन चेस करने वाली टीम की जीत हुई है। लक्ष्य का पीछा करना यहां थोड़ा आसान माना जाता है ऐसे में टॉस जीतकर टीम पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है। अहमदाबाद की पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी है, अधिकांश अन्य भारतीय स्थानों की तुलना में इस स्थल की सीमा का आकार बड़ा है। जब गेंद नई होगी तो कुछ स्विंग मूवमेंट हो सकता है।

हेड तो हेड में न्यूजीलैंड कहीं आगे…

महिला वनडे में इन दोनों टीमों के बीच 54 मैच खेले गए हैं. भारत की 20 जीत की तुलना में न्यूजीलैंड 33 जीत के साथ थोड़ी बढ़त पर है। उनके बीच एक गेम टाई पर समाप्त हुआ।

भारत महिला : शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, दयालन हेमलता, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, राधा यादव, रेणुका ठाकुर सिंह

न्यूजीलैंड महिला : सुजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, लॉरेन डाउन, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज़ (विकेटकीपर), ली ताहुहु, ईडन कार्सन, फ्रान जोनास

क्रिकेट केसरी की फैंटसी 11

यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर),स्मृति मंधाना,सुजी बेट्स, शैफाली वर्मा,हरमनप्रीत कौर,दीप्ति शर्मा,अमेलिया केर,सोफी डिवाइन,ईडन कार्सन, रेणुका ठाकुर सिंह, राधा यादव

Exit mobile version