गाबा में करो या मरो मुकाबले में इतिहास दोहराने उतरेगी टीम इंडिया|IND vs AUS 3RD Test Fantasy 11

By Ravi Kumar

Published on:

कल से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने पर्थ में जिस तरह ऑस्ट्रेलियाई टीम को हराया उससे उनका मनोबल सातवें आसमान पर पहुंचा था, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एडिलेड में भारत को 10 विकेट से हराकर टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल की। अब दोनों टीम की नज़र सीरीज में 2-1 की बढ़त लेने पर रहेंगी। पिछले मैच में टीम इंडिया की बैटिंग बुरी तरह फ्लॉप रही थी और भारतीय टीम दोनों पारियों में 200 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाए थे। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, शुभमन गिल एडिलेड में बुरी तरह फ्लॉप रहे। दूसरी तरफ, ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट के लिये अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है। टीम का टॉप आर्डर अभी तक उतार चढाव से भरा रहा है। ट्रेविस हेड, मार्नस लबुशेन ने पिछले मैच में शानदार पारी खेल टीम की जीत तय कर दी थी। वहीं मिचल स्टार्क का फॉर्म में आना उनके लिए सोने पर सुहागा साबित हुआ। टीम के स्टार प्लेयर स्टीव स्मिथ का फॉर्म जरूर उनके लिए सिरदर्द बना हुआ है और वह भी गाबा में अपनी फॉर्म को हासिल करना चाहेंगे। इस मैच में जोश हेज़लवुड की एक बार फिर वापसी होगी जबकि स्कॉट बोलैंड प्लेइंग 11 से बाहर हो गए हैं। पिछली बार जब यह दोनों टीम गाबा में आमने सामने आई थी तो भारत ने 33 साल का ऑस्ट्रेलिया का विजयी अभियान रोक दिया था। उस मैच में शुभमन गिल, ऋषभ पंत और वाशिंगटन सुंदर ने जबरदस्त इनिंग्स खेलते हुए गाबा का घमंड चकनाचूर किया था। भारतीय टीम एक बार उसी प्रदर्शन को दोहराने की कोशिश करेगी।

अब जानते हैं पिच का हाल

पिच रिपोर्ट : गाबा को ऑस्ट्रेलियाई धरती का सबसे शानदार विकेट माना जाता है। यहां आम तौर पर तेज़ गेंदबाजों को उछाल प्रदान करता है। पिच पर घास होने के कारण तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिल सकती है। इस पिच पर आज तक 68 टेस्ट मैच खेले गए हैं जिसमें 26 मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम की जीत हुई है जबकि 27 मुकाबलों में रन चेस करने वाली टीम की जीत हुई है। पिछले रिकॉर्डस और पिच की सतह का फायदा उठाने के लिए दोनों टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है।

अब जानते हैं दोनों टीम के हेड टू हेड रिकार्ड्स

आज तक टेस्ट क्रिकेट में भारत और ऑस्ट्रेलिया 109 बार आमने सामने आये हैं जिनमें से 33 मैच भारत ने जीते हैं वहीं 46 बार जीत ऑस्ट्रेलियाई टीम को मिली है। इन दोनों के बीच 29 मुकाबलों का नतीजा ड्रा रहा है वहीं साल 1986 में एक मैच ड्रा भी खेला गया था।

भारतीय टीम संभावित प्लेइंग 11

केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह, और मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया टीम संभावित प्लेइंग 11

नाथन मैकस्वीनी, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचल मार्श, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेज़लवुड

अब जानते हैं हमारी आज कि क्रिकेट केसरी फैंटसी 11

सबसे पहले विकेटकीपर केटेगरी में भारत के केएल राहुल और ऋषभ पंत को रख सकते हैं इनका हालिया फॉर्म काफी अच्छा है और ऑस्ट्रेलिया में इनके रिकार्ड्स भी काफी शानदार है। बल्लेबाजी केटेगरी में हमने 5 बल्लेबाजों को चुना है जिसमें विराट कोहली, ट्रेविस हेड, मार्नस लबुशेन, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल मौजूद रहेंगे। ऑलराउंडर केटेगरी में हमने भारत के युवा ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को चुना है जो गेंद और बल्ले दोनों से ही आपको पॉइंट्स दिला सकते हैं। वहीं गेंदबाजी केटेगरी ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेज़लवुड, मिचल स्टार्क, और भारत के जसप्रीत बुमराह को जगह दी है।

इस टीम के कप्तान होंगे जसप्रीत बुमराह जबकि वाईस कैप्टेन होंगे शुभमन गिल

Exit mobile version