वेस्टइंडीज का क्लीन स्वीप करने उतरेगी टीम इंडिया|IND-W vs WI-W|Fantasy 11

भारतीय महिला टीम का वेस्टइंडीज के खिलाफ क्लीन स्वीप का लक्ष्य
वेस्टइंडीज के खिलाफ क्लीन स्वीप करने उतरेगी टीम इंडिया
वेस्टइंडीज के खिलाफ क्लीन स्वीप करने उतरेगी टीम इंडियाSource : Social Media
Published on

पहले दोनों वनडे मैच में वेस्टइंडीज को आसानी से हारने के बाद सीरीज पर कब्जा जमा चुकी भारतीय महिला टीम आज तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज की महिला टीम के खिलाफ सीरीज जीतने के इरादे उतरेगी। यह मैच वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में ही खेला जाएगा। भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, प्रतीका रावल, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर सभी शानदार फॉर्म में चल रही हैं। पहले दोनों मैच में टीम इंडिया ने 300 से ऊपर का स्कोर बनाया है जबकि गेंदबाजी में रेणुका सिंह, दीप्ति मिश्रा, प्रिया शर्मा ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को काफी तंग किया है। वेस्टइंडीज की मुश्किलें उसकी गेंदबाजी रही हैं जो शुरूआती दोनों मुकाबलों में टीम इंडिया के बल्लेबाजों को रोकने में असफल रही। पिछले मैच में जरूर उनकी कप्तान हेली मैथ्यूज ने शतक जड़कर अकेले लड़ाई लड़ी थी लेकिन वेस्टइंडीज की नज़र आखिरी वनडे में जरूर जीत के साथ सीरीज का समापन करने पर रहेंगी।

वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में होगा तीसरा वनडे
वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में होगा तीसरा वनडे Source : Social Media

कैसा रहेगा पिच का हाल

यह मैच एक बार फिर वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस पिच पर आज तक सिर्फ 2 ODI खेले गए हैं जो दोनों टीम के बीच हुए पिछले 2 मैच ही थे। यहां की सतह संतुलित होगी जिसमें बल्लेबाजों को शुरुआत में काफी मदद मिलेगी और एक बार फिर रनों का पहाड़ मैच में देखने को मिल सकता है। रिकार्ड्स और हालिया परफॉरमेंस को देखते हुए दोनों टीमें इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेंगी।

हेड 2 हेड में टीम इंडिया का पलड़ा भारी
हेड 2 हेड में टीम इंडिया का पलड़ा भारी Source : Social Media

भारत-W बनाम वेस्टइंडीज-W हेड 2 हेड रिकार्ड्स (ODI)

अगर दोनों टीम के हेड 2 हेड रिकार्ड्स पर नज़र डालें तो इन दोनों के बीच आज तक 27 वनडे मुकाबले खेले गए हैं जिनमें 22 मुकाबले भारत की महिलाओं ने जीते हैं वहीं 5 मुकाबलों में वेस्टइंडीज की महिला टीम ने बाज़ी मारी है।

एक बार फिर टीम इंडिया को होगी रेणुका ठाकुर से उम्मीद
एक बार फिर टीम इंडिया को होगी रेणुका ठाकुर से उम्मीदSource : Social Media

भारत महिला संभावित प्लेइंग 11

ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (सी), दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह, प्रिया मिश्रा, साइमा ठाकुर, राधा यादव, प्रतिका रावल, हरलीन देयोल

हेली मैथ्यूज
हेली मैथ्यूजSource : Social Media

वेस्टइंडीज महिला संभावित प्लेइंग 11

शेमाइन कैंपबेल (विकेटकीपर), रशादा विलियम्स, डियोंड्रा डॉटिन, क्यिाना जोसफ, शबिका गजनबी, हेली मैथ्यूज (सी), आलिया एलेने, ज़ैदा जेम्स, अफी फ्लेचर, शामिलिया कॉनेल, करिश्मा रामहरैक

भारत बनाम वेस्टइंडीज तीसरे वनडे के लिए फैंटसी 11
भारत बनाम वेस्टइंडीज तीसरे वनडे के लिए फैंटसी 11Source : Social Media

अब जानते हैं क्रिकेट केसरी फैंटसी 11

ऋचा घोष, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स,हरलीन देओल, हेली मैथ्यूज,डियोंड्रा डॉटिन,दीप्ति शर्मा,प्रतीका रावल, रेणुका सिंह ठाकुर, जैदा जेम्स, प्रिया मिश्रा

इस टीम की कैप्टेन होंगी हेली मैथ्यूज जबकि वाईस कैप्टेन की भूमिका में नजर आएंगी स्मृति मंधना

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com