
पहले दोनों वनडे मैच में वेस्टइंडीज को आसानी से हारने के बाद सीरीज पर कब्जा जमा चुकी भारतीय महिला टीम आज तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज की महिला टीम के खिलाफ सीरीज जीतने के इरादे उतरेगी। यह मैच वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में ही खेला जाएगा। भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, प्रतीका रावल, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर सभी शानदार फॉर्म में चल रही हैं। पहले दोनों मैच में टीम इंडिया ने 300 से ऊपर का स्कोर बनाया है जबकि गेंदबाजी में रेणुका सिंह, दीप्ति मिश्रा, प्रिया शर्मा ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को काफी तंग किया है। वेस्टइंडीज की मुश्किलें उसकी गेंदबाजी रही हैं जो शुरूआती दोनों मुकाबलों में टीम इंडिया के बल्लेबाजों को रोकने में असफल रही। पिछले मैच में जरूर उनकी कप्तान हेली मैथ्यूज ने शतक जड़कर अकेले लड़ाई लड़ी थी लेकिन वेस्टइंडीज की नज़र आखिरी वनडे में जरूर जीत के साथ सीरीज का समापन करने पर रहेंगी।
कैसा रहेगा पिच का हाल
यह मैच एक बार फिर वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस पिच पर आज तक सिर्फ 2 ODI खेले गए हैं जो दोनों टीम के बीच हुए पिछले 2 मैच ही थे। यहां की सतह संतुलित होगी जिसमें बल्लेबाजों को शुरुआत में काफी मदद मिलेगी और एक बार फिर रनों का पहाड़ मैच में देखने को मिल सकता है। रिकार्ड्स और हालिया परफॉरमेंस को देखते हुए दोनों टीमें इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेंगी।
भारत-W बनाम वेस्टइंडीज-W हेड 2 हेड रिकार्ड्स (ODI)
अगर दोनों टीम के हेड 2 हेड रिकार्ड्स पर नज़र डालें तो इन दोनों के बीच आज तक 27 वनडे मुकाबले खेले गए हैं जिनमें 22 मुकाबले भारत की महिलाओं ने जीते हैं वहीं 5 मुकाबलों में वेस्टइंडीज की महिला टीम ने बाज़ी मारी है।
भारत महिला संभावित प्लेइंग 11
ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (सी), दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह, प्रिया मिश्रा, साइमा ठाकुर, राधा यादव, प्रतिका रावल, हरलीन देयोल
वेस्टइंडीज महिला संभावित प्लेइंग 11
शेमाइन कैंपबेल (विकेटकीपर), रशादा विलियम्स, डियोंड्रा डॉटिन, क्यिाना जोसफ, शबिका गजनबी, हेली मैथ्यूज (सी), आलिया एलेने, ज़ैदा जेम्स, अफी फ्लेचर, शामिलिया कॉनेल, करिश्मा रामहरैक
अब जानते हैं क्रिकेट केसरी फैंटसी 11
ऋचा घोष, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स,हरलीन देओल, हेली मैथ्यूज,डियोंड्रा डॉटिन,दीप्ति शर्मा,प्रतीका रावल, रेणुका सिंह ठाकुर, जैदा जेम्स, प्रिया मिश्रा
इस टीम की कैप्टेन होंगी हेली मैथ्यूज जबकि वाईस कैप्टेन की भूमिका में नजर आएंगी स्मृति मंधना