हरमनप्रीत कौर के संग हेली मैथ्यूज
हरमनप्रीत कौर के संग हेली मैथ्यूजSource : Social Media

वडोदरा में सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया|IND-W vs WI-W|Pitch Report| Fantasy 11

वडोदरा में होगा भारत-वेस्टइंडीज महिला टीम का दूसरा वनडे, सीरीज जीतने उतरेगी टीम
Published on

पहले वनडे मैच में 211 रन से जीतने के बाद भारतीय महिला टीम आज वेस्टइंडीज की महिला टीम के खिलाफ दूसरे वनडे में उतरेगी। यह मैच वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेला जाएगा। पिछले मैच में सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना के 91 रनों की बदौलत 314 रन बनाने में सफल रही। बल्लेबाजी क्रम में सभी ने उपयोगी योगदान दिया और टीम को बहुत अच्छा स्कोर बनाने में मदद की। जबकि गेंदबाजी में रेणुका सिंह ने पांच विकेट चटकाते हुए भारत की जीत सुनिश्चित की। इस मैच में भारत की नज़र लगातार दूसरा वनडे जीतकर सीरीज जीतने पर होगी जबकि वेस्टइंडीज पिछले मैच की गलतियों से सबक लेकर वापसी के इरादे से उतरेगी।

वडोदरा का कोटाम्बी स्टेडियम
वडोदरा का कोटाम्बी स्टेडियमSource : Social Media

कैसा रहेगा पिच का हाल

यह मैच एक बार फिर वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस पिच पर आज तक सिर्फ 1 ODI खेला गया हैं जो दोनों टीम का पिछला मैच ही था। यहां की सतह संतुलित होगी जिसमें बल्लेबाजों को शुरुआत में काफी मदद मिलेगी और एक बार फिर रनों का पहाड़ मैच में देखने को मिल सकता है। रिकार्ड्स और हालिया परफॉरमेंस को देखते हुए दोनों टीमें इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेंगी।

शॉट लगाती हरमनप्रीत कौर
शॉट लगाती हरमनप्रीत कौरSource : Social Media

भारत-W बनाम वेस्टइंडीज-W हेड 2 हेड रिकार्ड्स (ODI)

अगर दोनों टीम के हेड 2 हेड रिकार्ड्स पर नज़र डालें तो इन दोनों के बीच आज तक 26 वनडे मुकाबले खेले गए हैं जिनमें 21 मुकाबले भारत की महिलाओं ने जीते हैं वहीं 5 मुकाबलों में वेस्टइंडीज की महिला टीम ने बाज़ी मारी है।

अर्धशतक के बाद स्मृति मंधना
अर्धशतक के बाद स्मृति मंधनाSource : Social Media

भारत महिला संभावित प्लेइंग 11

ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (सी), दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह, प्रिया मिश्रा, साइमा ठाकुर, राधा यादव, प्रतिका रावल, हरलीन देयोल

लॉफ्टेड शॉट खेलती हरमनप्रीत कौर
लॉफ्टेड शॉट खेलती हरमनप्रीत कौरSource : Social Media

वेस्टइंडीज महिला संभावित प्लेइंग 11

शेमाइन कैंपबेल (विकेटकीपर), रशादा विलियम्स, डियोंड्रा डॉटिन, क्यिाना जोसफ, शबिका गजनबी, हेली मैथ्यूज (सी), आलिया एलेने, ज़ैदा जेम्स, अफी फ्लेचर, शामिलिया कॉनेल, करिश्मा रामहरैक

कट शॉट खेलती जेमिमा रोड्रिग्स
कट शॉट खेलती जेमिमा रोड्रिग्स Source : Social Media

अब जानते हैं क्रिकेट केसरी फैंटसी 11

ऋचा घोष, हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स,हेली मैथ्यूज,डियोंड्रा डॉटिन,दीप्ति शर्मा,अफी फ्लेचर, करिश्मा रामहरैक, रेणुका सिंह ठाकुर, प्रिया मिश्रा

logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com