WI vs SL : दूसरे वनडे में श्रीलंका का पलड़ा फिर रहेगा भारी या कैरिबियाई टीम करेगी पलटवार

By Ravi Kumar

Published on:

सीरीज जीत पर श्रीलंका की निगाहें

वर्ल्ड क्रिकेट में एक बार फिर श्रीलंकाई टीम का जादू दिखने लगा है। भारत और न्यूजीलैंड के बाद टीम वेस्टइंडीज को भी टी20 सीरीज में पटकनी दे चुकी है। वहीं पहले वनडे में भी वेस्टइंडीज की टीम श्रीलंका के सामने ठहर नहीं पाई थी। ऐसे में दोनों टीम के बीच सीरीज का दूसरा वनडे खेला जाएगा जहां श्रीलंका की टीम सीरीज को जीतने के इरादे से उतरेगा तो वहीं वेस्टइंडीज की टीम सीरीज बराबर करने के लिए मैदान पर नजर आएगी। यह मैच भी पल्लेकेले में ही खेला जाएगा।

कैसा रहेगा पिच का हाल

अगर इस पिच की बात करें तो इस पिच पर अब तक कुल 43 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें 17 मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम की जीत हुई है तो वहीं 24 मैच में रनों का पीछा करने वाली टीम की जीत हुई है। इस मैदान पर एवेरज फर्स्ट इनिंग का स्कोर 251 रन है जबकि लक्ष्य का पीछा करते समय 204 रन एवरेज टोटल है। इस पिच पर स्पिनरों का बोलबाला देखा जाता है। गेंद बल्लेबाजों के पास थोड़ा फंस कर आता है जिससे उन्हें खेलने में परेशानी होती है। मैच में थोड़ी बारिश की संभावना है पहले मैच में भी बारिश का खलल देखने को मिला था जिसका असर मैच के रिजल्ट पर भी देखा गया। बारिश को नज़र में रखते हुए दोनों टीम टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला करने पर विचार कर सकती है।

हेड 2 हेड में लगभग बराबरी पर दोनों टीम

श्रीलंका और वेस्टइंडीज आज तक वनडे क्रिकेट में 66 बार आमने सामने आये हैं जिनमें 32 मुकाबले श्रीलंकाई टीम ने जीते हैं जबकि 31 मुकाबलों में वेस्टइंडीज को जीत मिली है। वहीं 3 मुकाबलों का नतीजा नहीं निकल पाया है।

अब जानते हैं दोनों टीम की प्लेइंग 11

सबसे पहले जानते हैं वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग 11

पहले मैच में वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी काफी अच्छी थी जबकि श्रीलंका को रनों का पीछा करने में भी काफी कठीनाई का सामना करना पड़ा था ऐसे में वेस्टइंडीज की टीम दूसरे मैच में भी बिना किसी बदलाव के उतर सकती है।

एलिक अथानाज़े, ब्रैंडन किंग, केसी कार्टी, शाई होप, शेरफेन रदरफोर्ड, रोस्टन चेस, रोमारियो शेफ़र्ड, गुडाकेश मोती, हैडन वाल्श, जेडन शील्श, अल्ज़ारी जोसफ

अब जानते हैं श्रीलंकाई टीम की संभावित प्लेइंग 11

श्रीलंका टीम भी इस मैच में बिना किसी बदलाव के उतर सकती है क्योंकि टीम शायद ही विनिंग कॉम्बिनेशन में किसी तरह का बदलाव करने का प्रयास करे।

निशान मदुश्का, अविष्का फ़र्नांडो, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा,चरिथ असलंका, जानिथ लियांगे,कमिंदु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, दुनिथ वेलालागे,जेफ्री वैंडरसी,असिथा फ़र्नांडो…

अब जानते हैं क्रिकेट केसरी फैंटसी 11

कुसल मेंडिस, शाई होप, चरिथ असलंका, वानिंदु हसरंगा, कमिंदु मेंडिस, रोस्टन चेस, रोमारियो शेफर्ड, दुनिथ वेलालागे, गुडाकेश मोटी, जैफरी वेंडरसी, और अल्ज़ारी जोसफ…

इस टीम के कप्तान होंगे कमिंदु मेंडिस जबकि वाईस कैप्टेन होंगे रोस्टन चेस