टी20 सीरीज के बाद आज से वनडे क्रिकेट में होगी श्रीलंका और न्यूजीलैंड की टक्कर |SL vs NZ Ist ODI

वनडे सीरीज में श्रीलंका से होगा न्यूजीलैंड का सामना, वेलिंग्टन में होगा पहला ODI
वनडे सीरीज में श्रीलंका से होगा न्यूजीलैंड का सामना
वनडे सीरीज में श्रीलंका से होगा न्यूजीलैंड का सामना Source : Social Media
Published on

न्यूजीलैंड शनिवार को वेलिंगटन में द्विपक्षीय श्रृंखला के पहले वनडे मैच में श्रीलंका की मेजबानी करेगा। टी20 सीरीज के रोमांचक अंत के बाद दोनों टीमें अगले महीने पाकिस्तान में शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी तैयारी करना चाहेंगी। पिछली बार दोनों टीमें दो महीने पहले श्रीलंकाई सरजमीं पर आखिरी बार भिड़े थे। न्यूजीलैंड उस सीरीज़ को 2-0 से हार गया था लेकिन कीवी टीम ने मार्च 2023 में अपनी आखिरी द्विपक्षीय वनडे सीरीज में श्रीलंका को घरेलू मैदान पर हराया था। दोनों टीम जीत के साथ इस सीरीज की शुरुआत करना चाहेंगी। मिचेल सेंटनर टी20 की तरह ही वनडे क्रिकेट में जीत के साथ अपनी कप्तानी की शुरुआत करने की उम्मीद कर रहे होंगे।

बेसिन रिजर्व, वेलिंग्टन
बेसिन रिजर्व, वेलिंग्टनSource : Social Media

कैसा है पिच का हाल

श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच बेसिन रिजर्व न्यूजीलैंड की राजधानी वेलिंग्टन में खेला जाएगा। इस मैदान की अगर बात करें तो यहां पर अब तक 59 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। जिनमें से 28 मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम की जीत हुई है वहीं 26 मुकाबलों में रन चेस करने वाली टीम को जीत हासिल हुई है। यहां तेज़ गेंदबाजों को शुरुआत में काफी मदद मिलती है। वहीं धूप निकलने के बाद बल्लेबाज आसानी से रन बना सकते हैं। आखिरी बार 2021 में यहां वनडे मैच खेला गया था जहां कीवी टीम ने बांग्लादेश को 164 रन से हरा दिया था। मैच में कुल 16 विकेट गिरे थे और सभी विकेट तेज़ गेंदबाजों की झोली में गिरे थे। पिच के रिकार्ड्स को देखते हुए दोनों टीम की नज़र यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने पर होगी।

हेड 2 हेड रिकॉर्ड में कीवी टीम आगे
हेड 2 हेड रिकॉर्ड में कीवी टीम आगे Source : Social Media

अब जानते हैं दोनों टीम के हेड 2 हेड रिकार्ड्स

श्रीलंका और न्यूजीलैंड आज तक वनडे क्रिकेट में 105 बार आमने-सामने आए हैं। जिसमें 52 मुकाबलों में न्यूजीलैंड को जीत मिली वहीं 43 मैच में श्रीलंका को जीत हासिल हुई। वहीं 1 मैच टाई खेला गया जबकि 9 मुकाबलों का नतीजा नहीं निकला।

न्यूजीलैंड संभावित प्लेइंग 11
न्यूजीलैंड संभावित प्लेइंग 11Source : Social Media

न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका पहला वनडे संभावित प्लेइंग इलेवन:

न्यूजीलैंड संभावित प्लेइंग 11 - टॉम लैथम (विकेट कीपर), विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, विल ओ'रुरके, जैकब डफी।

श्रीलंका संभावित प्लेइंग 11
श्रीलंका संभावित प्लेइंग 11Source : Social Media

श्रीलंका संभावित प्लेइंग 11 - पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेट कीपर), नुवानीडु फर्नांडो, अविष्का फर्नांडो, चरिथ असलांका (कप्तान), कामिंडु मेंडिस, जेनिथ लियानागे, वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, ईशान मलिंगा, मोहम्मद शिराज।

श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड फैंटसी 11
श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड फैंटसी 11 Source : Social Media

अब जानते हैं हमारी आज की क्रिकेट केसरी फैंटसी 11

विकेटकीपर : कुसल मेंडिस

बैट्समैन : ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, कामिंडु मेंडिस, पथुम निसांका

ऑलराउंडर्स : डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनर, वानिंदु हसरंगा, चरिथ असलांका

बॉलर्स : मैट हेनरी, लहिरू कुमारा

इस टीम के कप्तान होंगे रचिन रवीन्द्र जबकि वाईस कैप्टेन होंगे मैट हेनरी

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com