
आईपीएल 2025 का 41वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 23 अप्रैल को खेला जाएगा। सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो उन्होंने इस सीजन में अब तक 7 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्होंने 2 जीते हैं और वे 4 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर हैं। वहीं मुंबई इंडियंस की बात करें तो उन्होंने अब तक 8 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्होंने 4 मैच जीते हैं और वे 8 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर हैं। बता दें SRH अपना पिछला मैच मुंबई इंडियंस से हारने के बाद यह मैच खेलेगी। वहीं, मुंबई इंडियंस ने अपने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत हासिल की थी।
हेड टू हेड रिकार्ड्स
दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच अब तक 24 मैच खेले गए हैं। जिसमें से हैदराबाद ने 10 मैच जीते हैं, जबकि मुंबई ने 14 बार जीत हासिल की है। दोनों टीमें साल 2025 में एक बार आमने-सामने हुई थीं। जहां मुंबई इंडियंस ने रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था। इस मैच में हैदराबाद उस हार का बदला लेना चाहेगी .
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
सनराइजर्स हैदराबाद
ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी, ईशान मलिंगा
इम्पैक्ट प्लेयर : राहुल चाहर
मुंबई इंडियंस (एमआई)
रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमरा, अश्विनी कुमार
इम्पैक्ट प्लेयर: रोहित शर्मा
क्रिकेट केसरी की फेंटसी 11
हेनरिक क्लासेन, ईशान किशनvc , रोहित शर्माc , सूर्यकुमार यादव, ट्रैविस हेड, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, अभिषेक शर्मा, पैट कम्मिंस टेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह