SRH vs LSG: हैदराबाद में हाई-स्कोरिंग मैच की उम्मीद, पिच रिपोर्ट और Fantasy XI

लखनऊ की चोटिल टीम के सामने हैदराबाद की खतरनाक बल्लेबाजी
SRH vs LSG
SRH vs LSGImage Source: Cricket Kesari
Published on

आईपीएल 2025 का 7वां मैच  सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हैदराबाद के राजीव गाँधी स्टेडियम में खेला जाएगा। सनराइजर्स के अभियान की शुरुआत काफी अच्छी रही। पिछले साल ही तरह इस साल भी हैदराबाद टूर्नामेंट की सबसे खतरनाक टीमों में से एक है। वही दूसरी ओर लखनऊ की टीम चोटों से जूझ रही है और दिल्ली कैपिटल्स के अपना पिछले मैच हार कर आ रही है। लखनऊ और हैदराबाद के बीच होने वाले मैच में भी सपाट पिच देखने को मिल सकती है, जहाँ पर SRH का गतिशील बल्लेबाज़ी लाइनअप आक्रामक दिख सकता है।


मौसम और पिच रिपोर्ट

Rajiv Gandhi International Stadium
Rajiv Gandhi International Stadium

राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच सपाट होगी जो की गेंदबाज़ों के लिए अच्छी साबित नहीं होगी क्यूंकि इस पर कोई मूवमेंट या ग्रिप नहीं है। इस पिच पर गेंद अच्छी ऊंचाई और गति से बल्ले पर आएगी इसलिए यहाँ बाउंड्री मारना काफी आसान है। इस मुकाबले में चौकें और छक्कों की बरसात होगी। हैदराबाद में मौसम गरम और नम रहेगा, लेकिन बारिश का कोई पूर्वानुमान नहीं है।

इस स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 286 रन बनाए, वही राजस्थान लक्ष्य का पीछा करते हुए केवल 242 रन ही बना पाई।

यहाँ पर होने वाला अगला मैच भी काफी हाई-स्कोरिंग होने वाला है। अगर सनराइजर्स पहले बल्लेबाज़ी करते है तो वो 250+ का लक्ष्य ही रखेंगे। उनके बल्लेबाज़ी लाइनअप को देखते हुए मैच में 300+ का स्कोर बनना भी संभव है। अगर लखनऊ की टीम पहले बल्लेबाज़ी करती है तो वो 230 तक का स्कोर खड़ा कर सकते है।

इस स्टेडियम में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाज़ी ही करना चाहेगी। पिछले मैच में देखा गया की ये पिच बल्लेबाज़ों के लिए स्वर्ग है जो उन्हें ढेरों रन बनाने का मौका देती है।

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग XI:

ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी

लखनऊ सुपर जाइंट्स की संभावित प्लेइंग XI:

एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, प्रिंस यादव, दिग्वेश राठी, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अवेश खान

cricket kkesari
cricket kkesari Image Source: Cricket Kesari

फैंटेसी XI: हेनरिक क्लासेन, इशान किशन, ट्रैविस हेड (कप्तान), डेविड मिलर, मिशेल मार्श, एडेन मार्कराम, नितीश कुमार रेड्डी (उप-कप्तान), मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com