SL vs WI 2024 Prediction: तीसरे ODI मुकाबले में किसकी होगी जीत ?

By Darshna Khudania

Published on:

श्रीलंका और वेस्ट इंडीज के बीच चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में श्रीलंका ने दूसरे वनडे में 5 विकेट से शानदार जीत हासिल कर सीरीज अपने नाम कर ली है | वेस्ट इंडीज टीम जानती थी की ये दूसरा ODI उनके लिए जीतना कितना ज़रूरी था पर उनकी युवा टीम ग्राउंड के कंडीशन में ढल नहीं पाई और स्पिन को अच्छे से नहीं खेल पाई |  मेहमान टीम वेस्ट इंडीज अभी भी श्रीलंका की सरज़मी पर 10 से ज़्यादा मैच खेलने के बाद अभी भी अपनी पहली जीत तलाश रही है | अब जब उनपर कोई दबाव नहीं है और एक जीत हासिल करने का मौका है, उन्हें बेहतर फॉर्म में आना होगा और श्रीलंका को कड़ी चुनौती देनी होगी | 

अब जब सीरीज वेस्ट इंडीज के हाथ से जा चुकी है, उनकी टीम कुछ खिलाड़ियों को बदल सकती है और युवा खिलाड़ियों को अपने देश के लिए खेलने का मौका दे सकती है | पर श्रीलंका, जो की एक मज़बूत जीत दर्ज कर चुके है, उम्मीद करेंगे की वो वेस्ट इंडीज को तीसरे मैच में हराकर क्लीन स्वीप कर ले | 

पिछले मुकाबले में श्रीलंका का प्रदर्शन  

श्रीलंकाई गेंदबाज़ो और बल्लेबाज़ों, दोनों ने ही अपना काम बखूबी किया | असिथा फर्नांडो, वानिंदु हसरंगा और महेश थीक्षाना ने प्लेइंग 11 अंतिम समय में ज्वाइन की थी और उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर वेस्ट इंडीज की बल्लेबाज़ी को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया | मेहमान टीम 58-8 थी और श्रीलंका उम्मीद कर रही थी की वो जल्द ही उन्हें ऑल आउट करदे ताकि लक्ष्य का पीछा करना आसान हो जाए | लेकिन रदरफोर्ड और मोटी ने 119 रन की साझेदारी कर टीम को 189 रनों तक पहुंचाया | 

लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने कुछ शुरुआती विकेट गंवाई पर निशान मदुश्का ने सदीरा समरविक्रमा के साथ 62 रनों की साझेदारी की | इसके बाद  फॉर्म में चल रहे कप्तान चरिथ असलांका ने 62 रन पर नाबाद रह कर टीम को जीत दिलाई | श्रीलंका इस वक्त बेहतरीन फॉर्म में है और वो अपनी लय को आखिरी मैच तक बरक़रार रखना चाहेंगे | 

पिछले मुकाबले में वेस्टइंडीज का प्रदर्शन

दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज़ स्पिनरों के सामने ढेर होते नज़र आए | शुरुआत में ब्रैंडन किंग और शाई होप ने तेज गेंदबाज असिथा फर्नांडो पर आक्रमण करने का प्रयास किया, लेकिन ज्यादा देर टिक नहीं पाए | इसके बाद मेज़बान स्पिनरों ने अपना दबदबा जमाया | 58-8 के स्कोर के बाद रदरफोर्ड और मोटी ने 9वीं विकेट के लिए कुछ अहम रन बनाए और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया | 

गेंदबाज़ी में मोटी ने शुरुआत में ही स्ट्राइक किया और अल्जारी जोसेफ ने भी एक विकेट लिया पर वेस्टइंडीज की गेंदबाज़ी इतनी प्रभावशाली नहीं थी की वो श्रीलंका को लक्ष्य का पीछा करने से रोक पाते |

श्रीलंका की संभावित प्लेइंग 11:

 निशान मदुष्का, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिंडु मेंडिस, चैरिथ असलांका (कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, जेनिथ लियानगे, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेललागे, महीश थीक्षाना, असिथा फर्नांडो 

वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग 11: 

ब्रैंडन किंग, एलिक अथानाज़, शाई होप (कप्तान) (विकेट कीपर), कीसी कार्टी, रोस्टन चेज़, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड, गुडाकेश मोटी, हेडन वॉल्श, जेडन सील्स, अल्जारी जोसेफ

किस टीम का होगा पलड़ा भारी ?

वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला कैंडी के पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा| फाइनल वनडे मैच के लिए नया विकेट तैयार किया गया है पर ज़्यादातर परिस्थितियाँ वैसी ही रहेंगी जैसी पिछले मैचों में थी | इस वजह से शुरुआत में रन बनाना मुश्किल हो सकता है चाहे फिर सामने पेस हो या स्पिन | अगले मैच में बारिश की भविष्वाणी की गई है और गेंदबाज़ इसका पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेंगे | तो जो टीम टॉस जीतती है उससे पहले गेंदबाज़ी करनी चाहिए, क्यूंकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को ज़्यादा फायदा होगा|