SL VS NZ 3rd ODI : न्यूजीलैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगा श्रीलंका, Prediction, Probable 11, Fantasy 11

By Ravi Mishra

Published on:

श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे ODI सीरीज का तीसरा मुकाबला पल्लेकेले अंतरर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज का पिछला मुकाबला भी इसी मैदान पर खेला गया था। बारिश से बाधित मैच में न्यूजीलैंड की टीम को हार का सामना करना पड़ा था। दूसरा मैच जीतने के साथ ही श्रीलंका ने साल 2012 के बाद पहली बार ODI सीरीज में मात दी थी। इस साल श्रीलंका ने अपने घर पर एक भी सीरीज नहीं गंवाई है।

मैच डिटेल्स :

डेट – 19 नवंबर 2024

समय – 2:30 PM IST

वेन्यू – पल्लेकेले अंतरर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, केन्डी

मैच – श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड तीसरा ODI

पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में बड़े-बड़े स्कोर देखने को मिलते है।

पिच रिपोर्ट :

– बल्लेबाजी के लिए अनुकूल पिच

– स्पिनर ज्यादा प्रभावशाली

– पिछले 5 ODIs में कुल विकेट्स 5 – 76 विकेट

– पेसर्स के द्वारा – 32 विकेट

– स्पिनर्स के द्वारा – 44 विकेट

पल्लेकेले अंतरर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम स्टैट्स :

मैच खेले गए : 45

पहले बल्लेबाजी करने वाले टीम की जीत : 17

बाद में बल्लेबाजी करने वाले टीम की जीत : 27

पहली पारी का औसत स्कोर : 248

दूसरी पारी का औसत स्कोर : 204

Head to Head(पिछले 5 साल में)

मैच – 9

श्रीलंका जीता – 2

न्यूजीलैंड जीता – 7

टाई – 0

श्रीलंका की संभावित 11 :

पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका (कप्तान), जेनिथ लियानगे, कामिंडु मेंडिस, महेश तीक्षणा, जेफरी वेंडरसे, दिलशान मदुशंका, असिथा फर्नांडो

न्यूजीलैंड की संभावित 11 :

विल यंग, ​​टिम रॉबिन्सन, हेनरी निकोल्स, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), मिशेल हे (विकेटकीपर), नाथन स्मिथ, ईश सोढ़ी, जैकब डफी

फैंटेसी टीम :