RR vs LSG| Match Prediction | IPL 2025 Match - 36 | RR vs LSG

राजस्थान बनाम लखनऊ: संभावित प्लेइंग 11 और फेंटसी 11 की जानकारी
LSG VS SRH
LSG VS SRH Image Source: Cricket Kesari
Published on

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 36वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR)और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG )के बीच खेला जाएगा। यह मैच जयपुर के सवई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में होगा। दोनों ही टीमें अपना आखरी मुकाबला हारकर आ रही है। तो आइए इस मैच से पहले जानते हैं क्या है दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकार्ड्स, क्या होगी दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11, पिच और मौसम का हाल।और साथ ही जायेंगे क्रिकेट केसरी की फेंटसी 11

RR और LSG हेड टू हेड रिकॉर्ड

राजस्थान रॉयल्स (RR)और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG ) के बीच अब तक 5 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इन मैचों में राजस्थान रॉयल्स ने 4 बार जीत दर्ज की है, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स को 1 मुकाबलों में जीत मिली है। दोनों टीमों की यह टक्कर 2022 से शुरू हुई, जब LSG ने पहली बार IPL में हिस्सा लिया था

LSG संभावित प्लेइंग 11

एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान व विकेटकीपर), आयुष बडोनी, अब्दुल समद, डेविड मिलर, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, आवेश खान, दिग्वेश राठी

क्रिकेट केसरी फेंटसी 11

संजू सैमस, निकोलस पूरन (C ),मिचेल मार्श, डेविड मिलर, शिमरन हेटमायर, यशस्वी जायसवाल (VC), एडेन मार्करम, नितीश राणा, शार्दुल ठाकुर,जोफ्रा आर्चर, दिग्वेश राठी

Cricket Kesari  Fantasy Team 11
Cricket Kesari Fantasy Team 11 Image Source: Social Media

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com