एडिलेड में बढ़त लेने उतरेगी रोहित शर्मा & कंपनी |IND vs AUS 2ND Test Fantasy 11 |IND vs AUS|

By Ravi Kumar

Published on:

कल से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट एडिलेड ओवल में शुरू होने वाला है। भारतीय टीम ने पर्थ में जिस तरह ऑस्ट्रेलियाई टीम को हराया उससे उनका मनोबल सातवें आसमान पर होगा, जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम की नज़र हर हाल में इस मैच को जीतकर सीरीज बराबर करने पर होगी। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पहला मैच मिस करने के बाद टीम इंडिया से जुड़ चुके हैं और कल के मैच में कप्तानी करते हुए नज़र आएंगे। हांलाकि देखना होगा कि रोहित मैच में ओपनिंग करते हैं या फिर वह किसी और नंबर पर खेलते हुए नज़र आएंगे। वहीं तीसरे नंबर के बल्लेबाज शुभमन गिल की वापसी से टीम इंडिया का टॉप आर्डर और मजबूत हुआ है। 2025 WTC फाइनल में जगह दांव पर होने के कारण मेहमान टीम को पांच में से कम से कम चार मैच जीतने होंगे। पिछले मैच में शतक लगाने वाले यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली अपने शानदार परफॉरमेंस को एडिलेड में भी जारी रखना चाहेंगे।

ऑस्ट्रेलिया

एडिलेड टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग 11 का ऐलान

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट के लिये अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है। टीम का टॉप आर्डर पिछले मैच में बुरी तरह फेल रहा था और एक और शर्मनाक हार से बचने के लिए उनकी उम्मीदें स्मिथ, हेड और लैबुशेन पर जरूर टिकी होंगी। इस मैच में जोश हेज़लवुड चोट के चलते नहीं खेलेंगे। हेज़लवुड की जगह स्कॉट बोलैंड प्लेइंग 11 का हिस्सा हैं।

टॉस

अब जानते हैं पिच का हाल

एडिलेड की पिच बल्लेबाजी के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं मानी जाती, लेकिन डे-नाईट टेस्ट में यहां गेंदबाज हावी रह सकते हैं। पिंक बॉल को यहां अधिक स्विंग और सीम मूवमेंट मिलती है। एडिलेड ओवल में बैट और बॉल का जबरदस्त कांटेस्ट देखने को मिलेगा। मैच में बारिश की उम्मीद भी है। पिछली बार जब दोनों टीम इस मैदान पर भिड़ी थी तब भारतीय टीम पहली पारी में बढ़त लेने के बावजूद मैच हार गया था। यह वही मैच था जिसमें भारतीय टीम दूसरी पारी में सिर्फ 36 रन पर ढेर हो गई थी। इस पिच पर अब तक कुल 85 टेस्ट खेले गए हैं जिनमें 41 मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है जबकि 24 मैच में रन चेस करने वाली टीम ने बाजी मारी है। ऐसे में रिकार्ड्स और हालिया फॉर्म को देखते हुए दोनों टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर सकती हैं।

हेड टू हेड

अब जानते हैं दोनों टीम के हेड टू हेड रिकार्ड्स

आज तक टेस्ट क्रिकेट में भारत और ऑस्ट्रेलिया 108 बार आमने सामने आये हैं जिनमें से 33 मैच भारत ने जीते हैं वहीं 45 बार जीत ऑस्ट्रेलियाई टीम को मिली है। इन दोनों के बीच 29 मुकाबलों का नतीजा ड्रा रहा है वहीं साल 1986 में एक मैच ड्रा भी खेला गया था।

इंडिया

अब जानते हैं दोनों टीम की प्रोबेबल प्लेइंग 11 को

भारतीय टीम संभावित प्लेइंग 11 :

केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, और मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया टीम संभावित प्लेइंग 11 :

नाथन मैकस्वीनी, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचल मार्श, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड

फैंटसी 11

क्रिकेट केसरी फैंटसी 11

सबसे पहले विकेटकीपर केटेगरी में भारत के केएल राहुल और ऋषभ पंत को रख सकते हैं इनका हालिया फॉर्म काफी अच्छा है और ऑस्ट्रेलिया में इनके रिकार्ड्स भी काफी शानदार है। बल्लेबाजी केटेगरी में हमने 4 बल्लेबाजों को चुना है जिसमें स्टीव स्मिथ, विराट कोहली, ट्रेविस हेड और यशस्वी जायसवाल मौजूद रहेंगे। ऑलराउंडर केटेगरी में हमने भारत के युवा ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को चुना है जो गेंद और बल्ले दोनों से ही आपको पॉइंट्स दिला सकते हैं। वहीं गेंदबाजी केटेगरी ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचल स्टार्क, उनके कप्तान कप्तान पैट कमिंस, भारत के जसप्रीत बुमराह और हर्षित राणा को जगह दी है। इस टीम के कप्तान होंगे जसप्रीत बुमराह जबकि वाईस कैप्टेन होंगे ट्रेविस हेड