
पहला टी20 जीतने के बाद आज पाकिस्तान जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरा T20I खेलने के लिए उतरेगी। यह मैच बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। पाकिस्तान ने पहला मैच 57 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। उन्होंने इरफान, उस्मान और तैयब ताहिर की कुछ बेहतरीन पारियों की बदौलत पहले बल्लेबाजी करते हुए 165 रन बनाए। जवाब में जिम्बाब्वे ने पावरप्ले में 55 से अधिक रन बनाकर शानदार शुरुआत की, लेकिन स्पिनर अबरार और सूफियान ने लगातार विकेट चटकाकर दबाव बनाया और अंत में पाकिस्तान ने शानदार जीत दर्ज की। यह एक रोमांचक मैच होने की उम्मीद है। पाकिस्तान की नज़र इस मैच को जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने पर होंगी तो वहीं ज़िम्बाब्वे सीरीज में बराबरी के इरादे से उतरेगा।
कैसा है पिच का हाल
यह मैच बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। यहां की सतह संतुलित होगी जिसमें तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों को अच्छी मदद मिलेगी। अब तक इस मैदान पर कुल 20 टी20 मुकाबले खेले गए हैं जिनमें 14 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं जबकि 6 मैच में रन चेस करने वाली टीम ने बाज़ी मारी है। लेकिन मौजूदा परफॉरमेंस को देखते हुए दोनों टीमें लक्ष्य का पीछा करना पसंद कर सकती हैं।
हेड 2 हेड रिकार्ड्स
यह दोनों टीम आज तक 19 बार टी20 मुकाबले में आमने-सामने आये हैं जिनमें 17 मैच पाकिस्तान ने जीते हैं वहीं 2 मैच में बाजी ज़िम्बाब्वे ने मारी है।
संभावित प्लेइंग XI
ज़िम्बाब्वे
टी मारुमनी, क्लाइव मदांडे (विकेटकीपर), डी मायर्स, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रज़ा (सी), बी मावुता, ट्रेवर ग्वंडू, ब्लेसिंग मुजराबानी, रिचर्ड नगारवा, आरपी बर्ल, डब्ल्यूपी मसाकाद्ज़ा
पाकिस्तान
तैय्यब ताहिर, इरफान खान, आघा सलमान (सी), हारिस रऊफ, जहानदाद खान, अब्बास अफरीदी, सईम अयूब, अबरार अहमद, उस्मान खान (विकेटकीपर), ओमैर यूसुफ, सुफयान मोकिम
अब जानते हैं हमारी आज की fantasy 11
उस्मान खान (विकेटकीपर),सईम अयूब,सिकंदर रज़ा, जहानदाद खान,आघा सलमान,रिचर्ड नगारवा,अबरार अहमद,ब्लेसिंग मुजराबानी, हारिस रऊफ,अब्बास अफरीदी, सुफयान मोकिम
इस टीम के कप्तान होंगे सिकंदर रज़ा और वाईस कैप्टेन होंगे अबरार अहमद