पाकिस्तान vs वेस्टइंडीज: पहले टेस्ट की पिच रिपोर्ट और फैंटेसी XI

By Darshna Khudania

Published on:

पाकिस्तान 17 जनवरी शुक्रवार को वेस्टइंडीज के विरुद्ध मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेलने जा रही है। पाकिस्तान अपने घरेलु सत्र की शुरुआत सकरात्मक तरीके से करना चाहेंगे। साउथ अफ्रीका से सीरीज हारने के बावजूद। पाकिस्तान इस दो मैचों की सीरीज के लिए फेवरेट्स के रूप में शुरुआत करेगी | मेज़बान टीम पहले मैच में बल्ले और गेंद दोनों से ही शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगी, वही दूसरी ओर वेस्टइंडीज परिस्तिथियों के अनुकूल ढलने और पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी। पाकिस्तान में खेले गए 21 टेस्ट मैचों में से मेज़बान टीम 9 बार जीती है। पाकिस्तान में वेस्टइंडीज की आखिरी टेस्ट जीत 1990 में फैसलाबाद में हुई थी।  

मौसम और पिच रिपोर्ट 

Multan Cricket Stadium

मुल्तान की विकेट स्पिनरों के लिए काफी मददगार साबित होगी। बल्लेबाज़ों को इस पिच पर बड़े रन बनाने के लिए काफी धैर्य रखना होगा। मौसम का पूर्वानुमान हल्की हवाओं के साथ धुप वाला रहेगा। पाकिस्तान ने मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए अपने पिछले मैच में जीत हासिल की थी। ये पिच पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम के लिए बेहतर रहा है। पिछले पांच मैचों में से यहाँ तीन मैच पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने जीते है। दोनों कप्तान टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी ही करना चाहेंगे। 

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग XI:

शान मसूद (कप्तान), इमाम उल हक, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, कामरान गुलाम, सऊद शकील, साजिद खान, नोमान अली, अबरार अहमद, खुर्रम शहजाद 

वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग XI:

क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), मिकाइल लुइस, कीसी कार्टी, कावेम हॉज, एलिक अथानाज़े, जोशुआ दा सिल्वा (विकेट कीपर), गुडाकेश मोटी, जोमेल वारिकन/केविन सिंक्लेयर, केमर रोच, जेडन सील्स, एंडरसन फिलिप

Fantasy XI

फैंटेसी XI: मोहम्मद रिजवान, जोशुआ दा सिल्वा, क्रेग ब्रैथवेट, बाबर आजम, शान मसूद, इमाम उल हक, सलमान अली आगा (C), सऊद शकील, नोमान अली, साजिद खान (VC), जेडन सील्स