Melbourne Renegades vs Brisbane Heat: मैच की पिच रिपोर्ट और Fantasy XI

MLR vs BH: मार्वल स्टेडियम में होगा रोमांचक मुकाबला
Melbourne Renegades vs Brisbane Heat
Melbourne Renegades vs Brisbane HeatImage Source: Punjab Kesari
Published on

Big Bash League 2024-25 का लीग स्टेज जल्द ही समाप्त होने वाला है | तीन टीमें पहले ही अगले राउंड के लिए क्वालीफाई कर चुकी है और केवल एक स्पॉट बाकी है | 18 जनवरी (शनिवार) को Melbourne Renegades का सामना Brisbane Heat से मार्वल स्टेडियम में होगा | ये मुकाबला टूर्नामेंट का 38वां मैच होगा | Renegades अपना पिछले मैच Hobart Hurricanes से हार कर आ रहे है वही Brisbane भी उसी टीम से हार कर आ रही है | 

इस सीजन में Renegades नियंत्रता के साथ काफी संघर्ष करते दिखाई दिए है | ये टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है और अपने पिछले छह मुकाबलों में से केवल एक जीती है | Heat के बल्लेबाज़ इस वक्त काफी अच्छे फॉर्म में है तो ये देखना दिलचस्प होगा की क्या वो अपनी टीम को जीत दिला पाते है या नहीं | 

मौसम और पिच रिपोर्ट 

Marvel Stadium
Marvel StadiumImage Source: Social Media

मार्वल स्टेडियम का विकेट सपाट रहेगा जिससे बल्लेबाज़ों को रन बनाने में काफी मदद मिलेगी | 18 जनवरी को यहाँ मौसम भी सुहाना रहेगा | इस विकेट पर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कम से कम 170 रन बनाना ज़रूरी है | स्टेडियम की आउटफील्ड काफी तेज़ है | यहाँ का ट्रैक गेंदबाज़ो के लिए थोड़ा मददगार साबित होगा पर स्पिनरों को यहाँ काफी चुनौती मिलेगी | 

टॉस जीतने वाली टीम को पहले गेंदबाज़ी करनी चाहिए | इस ग्राउंड पर पिछले 10 मैचों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम 8 बार जीती है | 

Melbourne Renegades की संभावित प्लेइंग XI: विल सदरलैंड (कप्तान), जोश ब्राउन, मार्कस हैरिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, जैकब बेथेल, टिम सेफर्ट (विकेट कीपर), हैरी डिक्सन, थॉमस स्टीवर्ट रोजर्स, फर्गस ओ'नील, एडम ज़म्पा, केन रिचर्डसन

Brisbane Heat की संभावित प्लेइंग XI:

उस्मान ख्वाजा (कप्तान), नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, मैट रेनशॉ, मैक्स ब्रायंट, टॉम अलसोप (विकेट कीपर), माइकल नेसर, जेवियर बार्टलेट, मिशेल स्वेपसन, स्पेंसर जॉनसन, मैथ्यू कुहनेमैन

Fantasy XI
Fantasy XIImage Source: Punjab Kesari

फैंटेसी XI: टिम सीफर्ट (C), टॉम अलसोप, मैक्स ब्रायंट, नाथन मैकस्वीनी, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, विल सदरलैंड (VC), मैट रेनशॉ, जेवियर बार्टलेट, थॉमस स्टीवर्ट रोजर्स, स्पेंसर जॉनसन, केन रिचर्डसन

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com