आईपीएल 2025: RCB vs CSK मैच 52 की पिच रिपोर्ट और Fantasy XI

By Nishant Poonia

Published on:

आईपीएल 2025 के 52वें मैच में RCB का मुकाबला CSK से होगा। RCB प्लेऑफ की दौड़ में मज़बूती से आगे बढ़ रही है, जबकि CSK के लिए यह मैच सम्मान बचाने का मौका होगा। चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाज़ों के लिए मददगार है। बारिश की थोड़ी आशंका है, जिससे मैच पर असर पड़ सकता है।

आईपीएल 2025 का 52वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच शनिवार, 3 मई को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जाएगा। एक तरफ जहां RCB प्लेऑफ की दौड़ में मज़बूती से आगे बढ़ रही है, वहीं CSK के लिए ये मैच सिर्फ सम्मान बचाने का मौका होगा।

RCB की स्थिति और प्लेऑफ की उम्मीदें:

RCB इस वक्त पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। टीम ने 10 में से 7 मैच जीते हैं और प्लेऑफ लगभग पक्का कर लिया है। अगर ये मुकाबला जीतते हैं, तो टॉप-2 में फिनिश करने की उम्मीद और मजबूत हो जाएगी। पिछले साल भी RCB ने 7 जीत के साथ प्लेऑफ में जगह बनाई थी।

CSK की खराब फॉर्म:

दूसरी ओर, CSK इस सीज़न में संघर्ष करती नज़र आई है। 10 में से सिर्फ 2 मैच जीतकर वो पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है और प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। पिछले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ हार ने उनकी हालत और खराब कर दी है।

IPL 2025 में चमके 14 और 17 साल के खिलाड़ी, Shikhar Dhawan ने की जमकर तारीफ

RCB vs CSK हेड-टू-हेड रिकॉर्ड:

अब तक इन दोनों टीमों के बीच 34 मैच हो चुके हैं। इसमें से CSK ने 21 मुकाबले जीते हैं जबकि RCB सिर्फ 12 बार ही जीत सकी है। एक मैच बिना नतीजे के खत्म हुआ था। आंकड़ों से साफ है कि CSK का पलड़ा भारी रहा है।

पिच और मौसम रिपोर्ट:

एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम हमेशा से बल्लेबाज़ों के लिए मददगार रहा है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 167 है और चेज़ करने वाली टीम को 53% जीत मिली है।

मौसम की बात करें तो बारिश की थोड़ी आशंका (30-50%) जताई गई है और तापमान 23-25°C के बीच रह सकता है। ह्यूमिडिटी भी काफी ज़्यादा (85-95%) रहने की संभावना है।

संभावित प्लेइंग XI:

RCB: फिल सॉल्ट, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, टिम डेविड, लियाम लिविंगस्टोन, क्रुणाल पांड्या, यश दयाल, जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार

CSK: एमएस धोनी (कप्तान), शिवम दुबे, शेख रशीद, दीपक हूडा, रवींद्र जडेजा, सैम करन, मथीशा पथिराना, नूर अहमद, खलील अहमद, आयुष म्हात्रे, डेवाल्ड ब्रेविस

क्रिकेट केसरी फैंटेसी XI (अनुमानित):

कप्तान – विराट कोहली, उपकप्तान – जोश हेजलवुड, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अन्य खिलाड़ी – राजत पाटीदार, आयुष म्हात्रे, डेवाल्ड ब्रेविस, क्रुणाल पांड्या, रवींद्र जडेजा, सैम करन, भुवनेश्‍वर कुमार, नूर अहमद

Exit mobile version