IPL 2025 का 8वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने अपने शुरुआती मैच जीते है इसलिए वो पुरे आत्मविश्वास के साथ इस मुकाबले में उतरेंगी। दोनों टीमें आखिरी बार एक दूसरे के आमने-सामने 2024 में आई थी जब बंगलुरु ने CSK के खिलाफ 27 रन से जीत हासिल कर प्लेऑफ में जगह बनाई थी। दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले तीन मुकाबलों में से 2 चेन्नई ने जीते है वही एक बेंगलुरु ने जीता है। इस सीजन दोनों ही टीमें काफी मज़बूत दिख रही है इसलिए 28 मार्च को होने वाला मैच काफी रोमांचक होगा।
चेपॉक की पिच स्पिनरों के लिए काफी अच्छी साबित होगी, जैसा की पहले मैच में देखा गया की दूसरी पारी में पिच धीमी हो जाती है। इस पिच पर बल्लेबाज़ पॉवरप्ले के ओवरों में ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की कोशिश करेंगे क्यूंकि गेंद जितनी पुरानी होगी उतनी ही टर्न होने लगेगी। मैच के दिन चेन्नई में मौसम साफ रहेगा।
चेपॉक में पहली पारी का औसत स्कोर 159 है। इस ग्राउंड पर IPL 2025 का पहला मैच खेला गया था जहाँ पर MI ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 155 रन बनाए थे। चेन्नई ने 19.1 ओवर में ये लक्ष्य हासिल कर लिया था। इस पिच पर पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम 170-180 का स्कोर बनाने की कोशिश करेगी। इस ग्राउंड पर पहले बल्लेबाज़ी करने का विकल्प बेहतर है। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है विकेट धीमा हो जाता है, जिससे बाद में लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल हो जाता है।
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग XI:
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, दीपक हुडा, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, सैम करन, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, नाथन एलिस, खलील अहमद
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग XI:
विराट कोहली, फिलिप साल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल
फैंटेसी XI: फिल साल्ट, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली (उप कप्तान), रचिन रवींद्र, रजत पाटीदार, रवींद्र जडेजा, लियाम लिविंगस्टोन, क्रुणाल पंड्या, जोश हेजलवुड, नूर अहमद, नाथन एलिस