IND vs BAN: दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 मुकाबले की पिच रिपोर्ट और फैंटेसी XI

By Darshna Khudania

Published on:

चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत और बांग्लादेश 20 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में अपने चैंपियंस ट्रॉफी अभियान की शुरुआत करेंगे। भारत ने 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में ये ट्रॉफी अपने नाम की थी। 2017 संस्करण में भारत  अपने कट्टर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से फाइनल में हार गए थे। 

इस साल चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को जसप्रीत बुमराह की कमी खलेगी क्यूंकि वो चोट के कारण टीम से बाहर हो गए है। भारत ने हाल ही में इंग्लैंड को तीन मैचों की वनडे सीरीज में मात दी है। इसी सीरीज के दूसरे वनडे में कप्तान रोहित शर्मा ने शतक शतक जड़ा था वही आखिरी वनडे में कोहली ने अर्धशतक लगाया था। शुबमन गिल ने इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए थे और प्लेयर ऑफ द सीरीज बने।

दूसरी ओर बांग्लादेश की टीम काफी खराब दौर से गुज़र रही है। हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्हें 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था। बांग्लादेश ने कल पाकिस्तान शाहीन्स के खिलाफ प्रैक्टिस मैच भी खेला। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वो महज 202 रन पर आउट हो गए। पाकिस्तान शाहीन्स ने 35वें ओवर में 7 विकेट से मैच जीत लिया था।

भारत और बांग्लादेश आखिरी बार ICC वनडे विश्व कप में आमने-सामने थे। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बांग्लादेश ने 256 रन बनाए थे। भारत ने 7 विकेट से वो मैच अपने नाम किया था। 

मौसम और पिच रिपोर्ट 

Dubai International Stadium

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार को बादल छाए रहने की उम्मीद है। तापमान 18 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। दक्षिण-पूर्व से 8-19 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलती रहेंगी। यह गेंदबाज़ो और बल्लेबाज़ों दोनों के लिए अच्छा संतुलन प्रदान करेगी। मैच के शुरुआती ओवरों में गेंदबाज़ो को पिच का फायदा मिलेगा और अच्छा उछाल भी। 

बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग XI:

तंज़ीद हसन, सौम्या सरकार, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदयोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तस्कीन अहमद, परवेज हुसैन इमोन, मुस्तफिजुर रहमान, नाहिद राणा, महमुदुल्लाह।

भारत की संभावित प्लेइंग XI:

शुबमन गिल, केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल।

IND vs BAN Fantasy XI

फैंटेसी XI: मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सौम्या सरकार, श्रेयस अय्यर, शुबमन गिल, रवींद्र जडेजा, महमुदुल्लाह, मुस्तफिजुर रहमान, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह (VC)