भारतीय महिला टीम का आयरलैंड टीम से वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच 14 जनवरी (बुधवार) को सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जायेगा | भारत ने दूसरे मैच में 116 रन से जीत हासिल कर सीरीज में 2-0 से बढ़त बना रखी है | मेज़बान टीम ने मैच में शानदार प्रदर्शन किया और आयरलैंड को मात दे दी | अब वो आखिरी मैच में भी इस तरह का प्रदर्शन दोहराना चाहेंगी | आयरिश महिलाओं को इस सीरीज में काफी संघर्ष करना पड़ा है और वो इसे जीत के साथ अंत करना चाहेंगी |
पिछले 12 महीनों में भारतीय टीम का घरेलु मैदान पर रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है | टीम ने पिछले सभी छह मैचों में जीत हासिल की है | वही आयरलैंड का भारत के खिलाफ रिकॉर्ड काफी खराब रहा है और इस दौरे पर भी उनकी टीम अब तक कुछ खास नहीं कर पाई है | अब देखना होगा की वो आखिरी मैच में वापसी कर पाती है या नहीं |
मौसम और पिच रिपोर्ट
राजकोट में आसमान साफ रहेगा और दोपहर में तापमान गरम रहेगा | मैदान की विकेट सपाट है और गेंद बल्ले पर आसानी से आएगी | स्पिनरों के लिए ये ट्रैक काफी अच्छा है और पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम को यहाँ कम से कम 280 रन बनाने होंगे | सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की विकेट सपाट है और आउटफील्ड तेज़ है जिससे बल्लेबाज़ों को हाथ खोलने में आसानी मिलती है | राजकोट का मैदान बल्लेबाजी के लिए काफी बेहतरीन है इसलिए टॉस जीतने वाली टीम को पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला करना चाहिए |
भारत की संभावित प्लेइंग XI:
स्मृति मंधाना (कप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, तेजल हसब्निस, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, सयाली सतघरे, साइमा ठाकोर, प्रिया मिश्रा, तितास साधु
आयरलैंड की संभावित प्लेइंग XI:
गैबी लुईस (कप्तान), सारा फोर्ब्स, कूल्टर रीली (विकेट कीपर), ओरला प्रेंडरगैस्ट, लौरा डेलानी, लीह पॉल, अर्लीन केली, एवा कैनिंग, जॉर्जिना डेम्पसी, अलाना डेलजेल, फ्रेया सार्जेंट
फैंटेसी XI: ऋचा घोष, कूल्टर रीली, स्मृति मंधाना, गैबी लुईस, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, ओरला प्रेंडरगैस्ट, तितास साधु, फ्रेया सार्जेंट, प्रिया मिश्रा