IND vs SA Match Prediction : सीरीज के पहले टी-20 मैच में कौन मारेगा बाज़ी ?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच किंग्समीड स्टेडियम में होगा रोमांचक मुकाबला
IND vs SA Match Prediction : सीरीज के पहले टी-20 मैच में कौन मारेगा बाज़ी ?
Published on

शनिवार, 8 नवंबर 2024 को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच किंग्समीड स्टेडियम में खेला जायेगा | दोनों ही टीमें पहले मैच में शुरुआती बढ़त हासिल करने की कोशिश करेंगी | आखिरी बार जब ये दोनों टीमें आमने सामने थी, तो भारत ने ICC टी20 विश्व कप के फाइनल में जीत हासिल की थी | न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलु सीरीज में भारत का प्रदर्शन काफी ख़राब रहा | अब टीम अच्छे फॉर्म में आने की कोशिश करेगी और इस सीरीज को जीतने की कोशिश करेगी | 

भारत की टी20 स्क्वाड में अनुभवहीन गेंदबाजी है, जो की इस सीरीज में निर्णायक साबित हो सकता है | दक्षिण अफ्रीका में खेलने का उनका रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं रहा है और यह देखना दिलचस्प होगा की टीम अच्छा प्रदर्शन कर पाती है या नहीं | दक्षिण अफ्रीका का बल्लेबाज़ी लाइनअप काफी मज़बूत है और वो परिस्थितियों को अच्छी तरह से जानते है | 

साउथ अफ़्रीका पूर्वावलोकन

साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्कराम और उनकी टीम विश्व कप फाइनल में मिली हार का बदला लेने की कोशिश करेगी | गेम अंत तक उनके हाथ में था पर कुछ गलतियों के कारण उन्होंने ट्रॉफी गंवा दी | हालांकि उस फाइनल मुकाबले के बाद से टीम पहले से ज्यादा आत्मविश्वासी नज़र आ रही है | रयान रिकेल्टन और रीज़ा हेंड्रिक्स साउथ अफ्रीका के लिए ओपनिंग करते दिखेंगे | टीम के पास हेनरिक क्लासेन जैसे आक्रामक फिनिशर भी है, जो की ट्रिस्टन स्टब्स और डेविड मिलर के साथ मिडल आर्डर की बैटिंग को और भी मज़बूत बनाते है |

भारत पूर्वावलोकन 

सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम इस मैच में दबाव में होगी | टी20 विश्व चैंपियन टीम के लिए इस फॉर्मेट में ये साल यादगार रहा है | 23 मैचों में से वो केवल हारे है | हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में टेस्ट सीरीज में हार के बाद से टीम के ऊपर काफी दबाव है | साउथ अफ्रीका में उनका रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है और युवा खिलाड़ियों के साथ सूर्यकुमार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाना चाहेंगे | 

दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11: एडेन मार्कराम (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, पैट्रिक क्रुगर, हेनरिक क्लासेन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, ओटनील बार्टमैन, ट्रिस्टन स्टब्स, केशव महाराज, नकाबायोमज़ी पीटर

भारत की संभावित प्लेइंग 11: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, हार्दिक पंड्या, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, रमनदीप सिंह

मैच प्रेडिक्शन 

डर्बन में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है और आसमान में बादल छाय रहेंगे | विकेट में नामी होने के कारण बल्लेबाज़ी करना काफी चुनौतीपूर्ण हो सकता है | पहली पारी में औसत स्कोर 153 रन है | इस पिच पर शुरुआत के कुछ ओवरों में बल्लेबाज़ी करना चुनौतीपूर्ण होगा क्यूंकि गेंदबाज़ गेंद घुमा सकते है | जो भी टीम टॉस जीतती है उसे पहले गेंदबाज़ी करनी चाहिए| 

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com