GT vs PBKS: गिल और अय्यर की टक्कर, जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड, किसका पलड़ा है ज्यादा भारी

गिल और अय्यर की टक्कर: कौन मारेगा बाजी?
punjab kings
गिल और अय्यर की टक्कर: कौन मारेगा बाजी?source : social media
Published on

आईपीएल 2025 का रोमांच अपने चरम पर है जहा हर एक दिन एक से बढ़ कर एक मैच देखने को मिल रहे है तो वही दूसरी तरफ किसी न किसी टीम को हार झेलनी पढ़ रही है। वहीं आईपीएल 2025 का 5वा मुकाबला गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा। यह मुक़ाबला बहुत इम्पोर्टेन्ट होगा दोनों ही टीमों के लिए किंग्स और टाइटंस में कौन मारेगा बाजी, क्या शुबमन गिल मारेंगे बाजी या अय्यर जीत से करेंगे पंजाब के कप्तानी की शुरुआत। ऐसे में चलिए जानते हैं क्या है दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड,क्या होगा मौसम का हाल और कैसा हो सकता है इनका प्रॉबब्ले प्लेइंग 11 वहीं इस वीडियो में क्या हो सकती है क्रिकेट केसरी की फेंटसी 11

gujarat tiatans
गुजरात टाइटंस 2022 में अपने पहले ही सीज़न में आईपीएल खिताब जीताsource : social media

गुजरात टाइटंस 2022 में अपने पहले ही सीज़न में आईपीएल खिताब जीता

सबसे पहले अगर गुजरात टाइटंस की बात करें तो उन्होंने 2022 में अपने पहले ही सीज़न में आईपीएल खिताब जीता था, लेकिन 2024 में टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, जहां उन्होंने 14 मैचों में से केवल 5 में ही जीत हासिल की, इस सीज़न में, टीम ने जोस बटलर, मोहम्मद सिराज और कगिसो रबाडा जैसे प्रमुख खिलाड़ियों को शामिल किया है, जिससे वे एक मजबूत वापसी की उम्मीद कर रहे हैं

shreyas iyer
रिकी पोंटिंग मुख्य कोच और श्रेयस अय्यर को कप्तानsource : social media

रिकी पोंटिंग मुख्य कोच और श्रेयस अय्यर को कप्तान

आपको बता दें पंजाब किंग्स ने इस सीज़न में रिकी पोंटिंग को मुख्य कोच और श्रेयस अय्यर को कप्तान नियुक्त किया है, जो टीम को 2014 के बाद पहली बार प्लेऑफ़ में पहुंचाने छमता रखते हैं, इस टीम में मार्कस स्टोइनिस, युजवेंद्र चहल और ग्लेन मैक्सवेल जैसे अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं, जो टीम की मजबूती को बढ़ाते हैं। वहीँ दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकार्ड्स की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 5 मुकाबले हुए हैं, जिनमें से 3 में गुजरात टाइटन्स और 2 में पंजाब किंग्स ने जीत हासिल की है। इस मैच से पहले अगर नरेंद्र मोदी स्टेडियम के पिच की बात करें तो यहाँ की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए अनुकूल रही है, जहां पहली पारी का औसत स्कोर 172 रन है, मौसम की बात करें तो तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहने की संभावना है, जिससे खिलाड़ियों के लिए परिस्थितियां चुनौतीपूर्ण हो सकती हैं

Gujarat titans
गुजरात टाइटन्स की संभावित प्लेइंग 11 source : social media

गुजरात टाइटन्स की संभावित प्लेइंग 11

गुजरात टाइटन्स की तरफ से जोस बटलर, शुबमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, ग्लेन फिलिप्स, राहुल तेवतिया, वॉशिंगटन सुंदर, राशिद खान, कगिसो रबाडा, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, को मौका मिल सकता है।

punajb kings
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग 11 source : social media

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग 11

वहीं पंजाब किंग्स की तरफ से प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्या, श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, ओमरजई, हरप्रीत बरार, मार्को जानसेन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, खेल सकते हैं।

fantasy
क्रिकेट केसरी की फेंटसी 11 source : social media

क्रिकेट केसरी की फेंटसी 11

वहीं अगर क्रिकेट केसरी की फेंटसी 11 की बात करें विकेटकीपर के रूप में जोस बटलर, और प्रभसिमरन सिंह होंगे, बैटर में आप ले सकते है श्रेयस अय्यर, साई सुदर्शन, ग्लेन फिलिप्स, शुबमन गिल, होंगे आल राउंडर्स में ग्लेन मैक्सवेल, अजमतुल्लाह ओमरज़ाई और राहुल तेवतिया होंगे। वहीं बोलर्स में होंगे अर्शदीप सिंह और कगिसो रबाड़ा होने शुबमन गिल C वहीँ VC होंगे ओमरज़ाई

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com